ENG | HINDI

जब घर से करना हो ऑफिस का काम तो आजमाएं ये 7 आसान तरीके !

वर्क फ्रॉम होम

इस आधुनिक और डिजीटल युग में ऑनलाइन जॉब्स में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.

आजकल ज्यादातर लोग ऐसा काम करना पसंद कर रहे हैं जो घर पर बैठकर किया जा सके.

इसलिए इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट तेजी से लोगों के द्वारा अपनाया जा रहा है. वर्क फ्रॉम होम में आप घर के किसी भी कोने में बैठकर अपना काम कर सकते हैं और इससे अच्छी इनकम भी पा सकते हैं.

जब घर से ही आप ऑफिस का सारा काम करने लगते हैं तब आपका घर ही आपका ऑफिस बन जाता है. लेकिन प्रोफेशनल काम का असली मजा तो आप तभी उठा सकते हैं जब आपको घर पर ऑफिस जैसा माहौल मिले.

अगर आप अपने घर से ही ऑफिस का सारा काम निपटा रहे हैं तो इसे प्रोफेशनल टच देने के लिए इन तरीकों को अपनाना न भूलें.

work-from-home

वर्क फ्रॉम होम – इन तरीकों से बनाएं ऑफिस जैसा माहौल

घर से काम करने के दौरान आपके आस-पास ऑफिस का माहौल होना बेहद जरूरी है. वरना घर के किसी भी कोने में या सोफे पर बैठकर काम करते हुए आप बोरियत महसूस कर सकते हैं. इसलिए इन तरीकों से अपने घर को दे ऑफिस का टच.

1 – जब घर से आप काम कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप घर का एक कोना या एक कमरा अपने काम के लिए रखें. कमरे को प्रोफेशनल टच देने के लिए वहां ऑफिस की तरह ही एक वर्किंग डेस्क तैयार कर लें.

2 – उसके बाद अपने काम से जुड़े कागज, किताबें, पेन, लैपटॉप जैसी ज़रूरी चीजों के लिए एक रैक तैयार करके उसी में रखें. ताकि काम के दौरान आपको किसी भी चीज के लिए कहीं और न जाना पड़े और सबकुछ एक ही जगह पर मिल जाए.

3 – अगर आप काम के लिए लैपटॉप और डेटा कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपके डेस्क के पास ही चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा मौजूद हो.

4 – ऑफिस के लिए घर के उस कोने या कमरे को चुनें जहां पर्याप्त रौशनी आती हो अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो फिर लाइट की व्यवस्था कर लें.

5 – जब घर से ही आप अपने ऑफिस का सारा काम कर रहे हैं तो इसे खुशनुमा बनाने के लिए कमरे में अपनी पसंद का पेंट लगवाएं और उसी के अनुसार फर्नीचर भी बनवा सकते हैं.

6 – घर को ऑफिस का टच और प्रोफेशनल फील देने के लिए ऐसी जगह चुने जहां घर के सदस्यों का आना-जाना न के बराबर हो.

7 – अपने काम करने वाले कमरे में डेस्क के सामने ऐसी सीनरी या पेंटिग लगाए जो आपको अपने काम के लिए प्रेरित कर सके.

इन आसान से तरीकों को आजमाकर आप अपने घर के कमरे प्रोफेशनल टच दे सकते हैं और घर पर ही ऑफिस जैसा माहौल बनाकर काम करने का आनंद उठा सकते हैं.