ENG | HINDI

लड़कियों की ये गलतफहमियां भी ज़िम्मेदार है लड़कों की बुरी इमेज के लिए.

weird-man

लड़कियों को लड़के गलत समझते है या फिर लड़कियों के बारे में अक्सर लड़कों को ग़लतफ़हमी होती है.

ऐसी बातें अक्सर पढने, देखने और सुनने को मिलती रहती है.

और बहुत हद तक ऐसी बाते सही भी होती है. पर कभी ये सोचा है की लड़कों के बारे में भी कुछ गलतफहमियां है जो अमूमन हर लड़की को होती है, फिर चाहे वो जताए या छुपाये. देखते है कौनसी है ऐसी कुछ गलतफहमियां जो लड़कियों को होती है जो लड़कों की बुरी इमेज के लिए जिम्मेदार होती है.

बिखरे बाल, खोयी आँखें, बेख्याली मतलब ड्रग्स का आदी ये सबसे आम गलतफहमियों में से एक है, अगर कोई लड़का बेतरतीब ढंग से कपडे पहने, बालों को बिना संवारे और खुद में ही खोया खोया रहता है तो लड़कियों का पहला सवाल या फिर पहला ख्याल ही ये होता है.. तुम नशा करते हो ?

ये बात अधिकतर सही नहीं होती. बहुत से लड़के ऐसे भी होते है जिन्हें बनना संवारना पसंद नहीं और वो अपने ख्यालों में ही खोये रहते है और किसी की परवाह नहीं करते. वो थोड़े अलग ज़रूर होते है पर ड्रग्स के आदी नहीं.

lostsoul

1 2 3 4 5