ENG | HINDI

महिला समानता दिवस: दुनिया की वो महिलाएं जिन्होंने तोड़ी हर बेड़ियाँ

anna-fisher-astronaut

Anna Fisher

जहाँ मार्गरेट हेमिल्टन ने अमेरिका के चंद्र मिशन के सपने को अपनी कोडिंग के जरिये साकार किया वही एना फिशर जो कि एक डॉक्टर और नासा की अन्तरिक्ष यात्री थी ने पहली बार अन्तरिक्ष में माँ बनने का गौरव हासिल किया. जी हाँ एना ने अपने बच्चे को अन्तरिक्ष में जन्म दिया था. आज भी 66 वर्ष की उम्र में एना दुनिया की सबसे उम्रदराज़ सक्रिय अन्तरिक्ष यात्री है.

anna-fisher

देखा आपने ये थी दुनिया की वो महिलाएं जिन्होंने तोड़ी हर बेड़ियाँ और अमर हो गयी इतिहास में  और  पुरुषों को भी पीछे छोड़ कर सफलता के नए आयाम गढ़े. आज महिला समानता दिवस पर हम आशा करते है कि सभी महिलाएं इनसे प्रेरणा लेंगी और सही मायनों में खुद को पुरुषों के बराबर खड़ा करने के प्रयास करेंगी.

1 2 3 4 5