Categories: विशेष

भारत का ऐसा गाँव जहाँ औरतें हो रहीं है अचानक पागल

अजीब लगता है कि भारत में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ की महिलायें एक-एक करके पागल होती जा रही हैं.

यह एक कड़वा सच है जिसकी ओर अगर कोई ध्यान दे भी तब भी कुछ ज्यादा नहीं किया जा सकता है. क्योकि सरकार और प्रशासन ने इसे मात्र तनाव का नाम दे दिया है.

जी हाँ, उत्तर प्रदेश के झाँसी के बड़ागाँव क्षेत्र की, जहाँ की माहिलायें किसी मानसिक रोग की चपेट में हैं. बात अगर एक दो महिलाओं की होती तो कुछ बात भी थी लेकिन यहाँ तो अभी तक कुछ 30 महिलायें पागल हो चुकी हैं.

गाँव में स्थिति बहुत खराब है.

लोगों के घर तबाह हो रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे सड़कों पर भूखे मरने को घूम रहे हैं. कुछ नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि सरकार नहीं चाहती है इस बात का किसी को ज्यादा पता चले. बदनामी का डर राज्य की सरकार को सता रहा है.

क्या है पूरा मामला:-
वैसे यह गाँव पागल औरतों के नाम से नहीं जाना जाता है. अगर आप इन्टरनेट पर झाँसी का विधवाओं का गाँव खोजते हैं तब यह आपको बड़ी आसानी से नजर आ जायेगा. इस गाँव में आपको हर उम्र की महिला विधवा मिल जायेगी. आश्चर्यजनक बात यह है कि इस गाँव के मर्द किसी बड़ी वजह या बड़ी समस्या के चलते आत्महत्या नहीं कर रहे हैं. बस इस गाँव में जाकर ऐसा लगता है कि जैसे यहाँ कोई श्राप लगा हुआ है.

अधिकतर मर्द शराब जैसी समस्या से ग्रसित हैं. आज भी गांव में कई मर्द ऐसे हैं जो सिर्फ लेटे हुए हैं और अपनी मौत का इंतज़ार कर रहे हैं. छोटे-छोटे से बच्चे बचपन खराब करते यहाँ साफ़ देखे जा सकते हैं. यहाँ की महिलाओं को सारा काम करना पड़ता है. घर भी वहीँ संभालती हैं और खेत भी वहीँ देखती हैं.

यही एक वहज है कि गाँव की औरतें पति की मौत के कुछ ही समय बाद पागल हो रही हैं.

क्या कहता है प्रशासन:-
प्रशासन का कहना है कि यहाँ कोई बिमारी नहीं है. यह तो बस एक तनाव और मानसिक समस्या की वजह से हो रहा है. जांच की गयी है इन लोगों की तो कोई बड़ा कारण नजर नहीं आया है. पहली समस्या तो यहाँ यह है कि गांव के मर्द छोटी उम्र में मर रहे हैं. विधवाओं की संख्या काफी है इस गाँव में. हर घर में 3 से 4 विधवायें हैं. यही वजह फिर आगे चलकर इनके मानसिक रोग की बन रही है.

यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है और यहाँ डाक्टर से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं की आवश्यकता है जो गाँव में आकर लोगों की समस्या का नजदीक से अध्ययन कर सके.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago