ENG | HINDI

औरतों के लिए शास्त्रों में क्यों कही गयी हैं ये बातें?

woman-mythology

4.  पराएँ घर में न रहे-

औरतों के लिए कहा जाता हैं कि उन्हें कभी किसी पराएँ घर में रात अकेले रुकना नहीं चाहियें. ऐसा करना उनकी छवि बिगाड़ता हैं. रामायण में इसी वजह से माँ सीता को अग्नि परीक्षा से गुज़रना पड़ा था और यहाँ तो यह बात सामान्य स्त्री के लिए कही गयी हैं.

night-at-home

इन सारी बातों के अलावा औरतों को यही चाहियें की वह दूसरों से उम्मीद करने से पहले खुद को सम्मान दे ताकि पूरा समाज उनका सम्मान करे.

1 2 3 4

Article Categories:
विशेष