ENG | HINDI

सपनो का रहस्य: जानिए क्या मतलब है सपनों में मरे हुए लोगों के दिखाई देने का

interpretation-of-dreams

ये लोग हमारे शुभचिंतक होते है इसलिए जब भी हम पर कोई विपदा आती है या फिर हम किसी परेशानी में होते है तो ये लोग हमारे सपनों में आकर किसी न किसी तरह हमारी मदद कर देते है या फिर हमें उस विपदा के आने से पहले ही सचेत कर देते है.

Dream-dead

इसके अलावा हमारे बड़े बुजुर्ग मृत्यु के बाद भी सपनों में हमारे कुशल क्षेम जानने के लिए भी आते रहते है.

मरने के बाद भी वो इस अपने परिवार के मोह से मुक्त नहीं हो पाते इसलिए समय समय पर सपनों में आकर हमारा मार्गदर्शन और देखभाल करते है.

देखा आपने निरर्थक समझे जाने वाले सपनों के पीछे भी बहुत से कारण छुपे होते है.

अक्सर हम सपनों को दिमाग का फ़ितूर मान कर भूल जाते है लेकिन कभी कभी इन सपनों के जरिये हमारे शुभचिंतक मृत्यु के बाद भी हमें कभी आने वाली विपदा की चेतावनी देते है तो कभी किसी गहन समस्या का हल दिखाते है.

1 2 3