2) ऋषि-नीतू
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने उस उम्र में शादी कर ली जहाँ आज की युवा पीढ़ी प्यार-मोहब्बत का बस मतलब ही समझ रही होती है| ऋषि का करियर नयी ऊँचाइयों पर पहुँचने लगा और नीतू ने गृहणी और एक माँ की भूमिका में अपने आप को ढाल लिया! इनकी शादी भी बहुत सी मुश्किलों से गुज़री चाहे वो ऋषि की शराब की लत हो या ग्लैमर की दुनिया के अनगिनत आरोप! लेकिन आज देखिये, दोनों एक साथ हैं और ख़ुश हैं! यही ज़रूरी है, है ना?

