ENG | HINDI

जानिए क्यों फ़ायदेमंद है चाईल्डहूड लवर से शादी करना

childhood lover

बचपन की  मोहब्बत को दिल से ना जुदा करना

जब याद मेरी आये मिलने की दूवां करना

फर्स्ट क्रश कहे या पहला पहला प्यार, बचपन में भी प्यार होता है शायद ही कोई इंसान होगा जिसने इसे एक्सपीरियंस ना किया होगा.

इंटिमेसी और शादी जैसे शब्दों का क्या मतलब होता ठीक से हमें पता भी नहीं होता है लेकिन एक अहसास जो किसी सिर्फ किसी ख़ास के लिए होता हैं

भरी भीड़ में भी बचकानी नज़रे किसी ख़ास चेहरे पर आकर रुक जाती हैं. उस ख़ास अहसास को कोई नाम दे पाना या पहचान पाना थोड़ा मुश्किल ही होता है शायद इसे ही बड़े होने पर हम पहला क्रश या पहला प्यार कहते है. कहते है कि बहुत खुशनसीब होते है वो लोग जिन्हें अपना पहला प्यार मिल जाता हैं और शादी के बंधन में बदल जाता हैं.

कुछ रिलेशनशिप्स शादी की मंजिल तक पहुंचने से पहले ही टूट जाते है तो जिंदगी भर के साथ में बदल जाते है. लेकिन बहुत ही कम खुशनसीब लोग होते है जिनका पहला प्यार यानि बचपन का प्यार शादी की मंजिल तक पहुंचता हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने बचपन के प्यार से शादी करना क्यों फायदेमंद हैं-

परिवार की सहमती

अक्सर चाईल्डहूड से शुरु हुए अफ़ेक्शन के प्यार में बदलने की प्रोसेस होती है तब तक इनके प्यार की भनक परिवार वालों को लग ही जाती हैं. ऐसे में धीरे-धीरे दोनों परिवार के लोग शादी के लिए सहमत भी हो जाते है क्योंकि इसमें घरवालों को सहमत करने का वक्त भी मिल जाता.दोनो पक्षों को एक दूसरे के घर  के रीति रिवाजों को जानने का मौका भी मिल जाता हैं.

parivarkisehmati

1 2 3 4 5