ENG | HINDI

टीम इंडिया के सामने हैं खतरे ही खतरे, विश्व कप जीतना बच्चों का खेल नहीं

not easy to win t20 world cup

फरवरी में शुरू होने एशिया कप के बाद आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व शुरू होने जा रहा है.

इस बार भारतीय टीम को इस कप का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. लेकिन जितना कहने में आसान लग रहा है यह उतना आसान है नहीं. ट्वेंटी-20 विश्व कप को जीतना बच्चों का खेल नहीं बोला जा सकता है.

तो आइये कुछ उन खतरों की बात करते हैं जो टीम इंडिया के इस सपने को बस सपना ही साबित कार सकते हैं-

1.     पिच पर घास मिली तो

यह बात सभी को अच्छी तरह से पता है कि जब भी टीम इंडिया को पिच पर घास मिलती है तो सभी बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. पिच पर बाल घुमती है और तेज बल्लेबाज घातक हो जाते हैं. साथ ही साथ स्पिन गेंदबाज इस तरह की पिच पर चलते नहीं हैं. तो यह टीम की बड़ी कमजोरी कही जा सकती है.

grass-on-pitch

1 2 3 4 5 6