ENG | HINDI

दिवाली मनाने की यह दिलचस्प वजह जानियें.

diwali-feature

दिवाली पूरी दुनिया में क्रिसमस के बाद मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है.

दिवाली न केवल हिन्दुओं का त्यौहार है बल्कि हिन्दू धर्म के अलावा जैन धर्म, बौद्ध धर्म सिख धर्म जैसे कई सुमुदाया के लोग मनाते हैं. पांच दिन चलने वाले इस त्यौहार में दिवाली के साथ और धनतेरस, नरकचौदस, दिवाली फिर गोवर्धन पूजा फिर भाईदूज का त्यौहार मनाया जाता हैं.

इन पांच दिनों के अपने अलग अलग महत्व हैं. आईएं आज हम आप को बतायेंगे की दिवाली मनाने के पीछे की कुछ रोचक वजहें जिसे आप शायद ही जानते होंगे.

1.  जैसे ही दिवाली का त्यौहार आता है हर रौशनी और दिये नज़र आने लगते हैं. असल में दिवाली के त्यौहार पर जो रौशनी की जाती हैं वह अन्धकार में एक उम्मीद की किरण का प्रतीक हैं. कहा जाता हैं कि हर अँधेरे और बुरे दिन के बाद उजाला आता हैं और दिवाली का त्यौहार भी हम सब की ज़िन्दगी में इसी तरह रौशनी करता हैं.

chinese-light

1 2 3 4 5

Article Tags:
· · · · ·
Article Categories:
विशेष