ENG | HINDI

10 कारण क्यों एक बेटी अपने पिता से सबसे ज़्यादा प्यार करती है.

daughter-loves-father

इंसान को रिश्ते-नाते बनाना पसंद है. वह बिना किसी सहारे के, अकेले बिलकुल नहीं रह पाता है.

सभी रिश्ते बनाते हैं, कई खून के रिश्ते होते हैं और कई यूं ही ज़िंदगी के सफ़र में बनते चले जाते हैं.

रिश्ते अपने साथ नई उम्मीदें भी लेकर आते हैं, क्योंकि हर कोई अपने-अपने रिश्ते से कोई ना कोई उम्मीद तो रखता ही है!

हमारे माता-पिता, हमेशा उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों से हमें आगाह करते रहते हैं. हर तरह का रिश्ता पवित्र होता है, फिर चाहे वह दोस्ती का हो, या पति-पत्नी का हो, भाई-बहन का रिश्ता हो या माँ-बेटे का! लेकिन जो पवित्रता एक बाप-बेटी के रिश्ते में होती है, वह शायद ही किसी और रिश्ते में होती होगी.

चलिए उन 10 वजहों पर नज़र डालते हैं जो हमें बताएंगी कि क्यों एक बेटी दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार अपने पिता से ही करती है.

1. सब से बढ़कर.
बेटी का जन्म होने के बाद, एक बाप ही वह सबसे पहला आदमी होता जो उसे अपनी गोद में लेकर खिलाता है और ख़ुशी के आंसुओं के साथ उसके माथे पर प्यार से चूमता है. और इसलिए एक बेटी अपने पिता से इतना प्यार करती है!

first-person-dad

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10