ENG | HINDI

किसने माँगा ओसामा बिन लादेन का “मृत्यु प्रमाणपत्र” ?

osama-bin-laden

ओसामा बिन लादेन जैसे मोस्ट वांटेड आतंकी का “मृत्यु प्रमाणपत्र” किसे चाहिए?

आखिर लादेन के मृत्यु प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों होगी और क्या करना है इस प्रमाणपत्र से ?

विकिलीक्स की माने तो ओसामा बिन लादेन के एक बेटे ने अमेरिका से अपनी पिता के मौत का प्रमाणपत्र माँगा है. 2011 में अब्दुल्लाह बिन लादेन को काउंसिल जनरल ग्लेन कीसर ने लिखा कि वो मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं दे सकते.

लादेन की मौत के चार महीने बाद सितम्बर 2011 में काउंसिल जनरल ने अब्दुल्लाह बिन लादेन को ये जवाब भेजा था.

laden letter

इस ख़त में लिखा था की लादेन का मृत्यु प्रमाणपत्र कभी जारी ही नहीं किया गया.

उन्होंने आगे लिखा की सैन्य अभियानों में मारे गए लोगों का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता है.

हालांकि इस ख़त के साथ उन्होंने अमेरिकी अदालती दस्तावेज भी भेजे जो की ये साबित करते हैं की ओसामा बिन लादेन की मृत्यु हो चुकी है. जवाब के साथ उसका अरबी अनुवाद भी भेजा गया था.

हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है की अब्दुल्लाह ने अपनी पिता की मौत का प्रमाणपत्र क्यों मांगा था?

हाल ही में विकिलीक्स ने साठ हज़ार से ज्यादा अरबी दस्तावेज सार्वजनिक किये  हैं. ये ख़त भी उन्ही दस्तावेजों में शामिल था. ये साफ़ नहीं हो पाया है की विकिलीक्स ने ये दस्तावेज कैसे हासिल किये?

विकिलीक्स ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि 2015 में यमनी साइबर आर्मी जिसमे सऊदी अरबिया के विदेश मंत्रालय में साइबर हेकिंग की थी. और यहीं से विकिलीक्स को ये दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.

गौरतलब है की ये दस्तावेज जूलियन असान्ज के लंदन के इक्वाडोर दूतावास में शरण लेने के तीन साल पूरे होने पर जारी किये गए. असान्ज पर स्वीडन की दो महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप है जिसके बाद से उन्होंने दूतावास में शरण ले रखी है.

वैसे लगता है कि अब आतंकवादियों को भी प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ने लगी है.

Article Categories:
विशेष