क्या आपकी पतली गर्लफ्रेंड हर वक़्त मोटी होने का दावा करती है?
क्या वो हर वक़्त आपका इम्तिहान लेती रहती है कि आप क्या सोचते हैं?
क्या आप 24 घंटे इसी सोच में रहते हैं कि अगली बार इस मोटे-पतले सवाल का कैसे जवाब देना है?
घबराईये मत! अब हल निकल आया है!
आईये मैं बताता हूँ कि इन जोख़िम भरे हालात का कैसे सामना करें?
1) हर वक़्त एक शीशा जेब में रखें, जैसे लड़कियों के पास होता है ना, छोटा वाला! जैसे ही आपकी गर्लफ्रेंड पूछे कि क्या वो मोटी है, झट से आईना दिखा दीजिये कि, मोटी और तुम? बिलकुल नहीं! पर हाँ, ज़रा शीशा देख-परख कर लेना| कहीं शीशे में कोई दोष हुआ और उसने ग़लत छवि दिखाई तो तुम्हारी ज़िन्दगी में अगला विश्व युद्ध हुआ ही समझो!

