- स्माइल पिंकी
मेगन मायलान द्वारा निर्देशित यह डाक्यूमेंट्री ने भारत में, बच्चों में हो रही फांक होंठ या क्लेफ्ट लिप की बीमारी से जूंझ रहे बच्चों के बारे में बनी है. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर शहर में पांच वर्षीय पिंकी नाम की लड़की फांक होंठ के साथ पैदा हुई थी, जो की इस बीमारी से अवसादग्रस्त है. वह अपने होठों के ऑपरेशन का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं क्यूंकि उसके परिवार वाले इसका खर्चा नहीं उठा सकते. हालांकि पिंकी के माता-पिता एक दिन एक समाज सेवक से मिलते हैं जो गाँव-गाँव जा कर इसका मुफ्त इलाज करते हैं. २००८ में इस डाक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.