ENG | HINDI

मेट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा के बाद ऐसे चुनें रास्ता! भेड़चाल से नहीं!

after-ssc

4) अपनी सुनो

यह सबसे ज़रूरी क़दम है दोस्तों| माँ-बाप अपने अधूरे सपने अपने बच्चों के द्वारा जीना चाहते हैं और वहीं कुछ दोस्त हैं जो दसवीं के बाद भी सिर्फ़ दोस्ती की ख़ातिर ऐसे सब्जेक्ट या ऐसा करियर चुन लेते हैं जो शायद जीवन के लिए एकदम ग़लत हो! इसलिए सोच समझ कर वो सब्जेक्ट्स चुनो जो आपकी पसंद के हों, आपकी मानसिक क्षमताओं के मुताबिक हों और जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम आएँ!

love-to-do

ऐसा नहीं है कि इस पढ़ाव पर हुई ग़लती जीवन बर्बाद कर देगी लेकिन महँगी बहुत पड़ेगी! इसलिए वक़्त की बर्बादी किये बिना सोच समझ के फ़ैसला लो, आख़िर एक अच्छी और शानदार ज़िन्दगी में क़दम रखने के लिए यह पहली सीढ़ी होगी!

1 2 3 4