ENG | HINDI

चलिए जानते है – क्या कहते है ये गुलाब के फूल!

mixed-color-roses

फूल गुलाब का लाखों में हजारों में चेहरा जनाब का…

ये रुमानी गीत तो आपने सुना ही होगा. जिसमें हीरोइन के फ़ेस को रेड रो़ज़ से कम्पेयर किया गया है. किसी को अपनी प्रेमिका के होंठ गुलाब से सुर्ख नज़र आते हैं तो कुछ लोगों को किसी हसीना के गाल गुलाब से गुलाबी नज़र आते हैं. लाल गुलाब कई शायरों की शायरी को महकाता है, तो कभी इतर की बोतल में खुशबू बनकर कैद हो जाता है.

यूं तो गुलाब प्यार का सिंबोल माना जाता है, आपको ये बताने की जरुरत तो नहीं है,

लेकिन किस रंग का गुलाब क्या मैसेज देता जो कि आप किसी को देना चाहते है, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

आईए जानते है गुलाब के है कितने रंग-ढंग-

रेड रोज़

लाल रंग का गुलाब रिप्रेंजेट करता है खुबसूरती, प्यार और साहस. प्यार का इज़हार करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. भला इसके अलावा मैरिज़ सेलिब्रेशन, पार्टीज़, पॉलिटिकल और रीलिजियस सिंबोल के तौर पर भी इसका इस्तेमाल होता हैं.

red-rose-wallpaper

1 2 3 4 5 6 7 8 9

Article Categories:
संबंध