ENG | HINDI

तस्वीरों में देखिये मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है ?

after-death


death angel

कुछ ग्रंथों में मृत्यु दूतों का भी वर्णन होता है. हिन्दू धर्म में इन मृत्युदुतों को यमदूत कहा गया है. इनके नाम चाहे अलग अलग हो पर हर धर्म में इनका जो वर्णन है वो लगभग एक जैसा ही है. हिन्दू धर्म में यमदूतों को अँधेरे के सामान काला बताया गया है. इनकी उपस्थिति में पूरा वातावरण ठंडा और ग़मगीन होने लगता है. ठीक इसी प्रकार ईसाई और अन्य धर्मों में भी मृत्युदूतों को काले चोगे में आने वाले साए के रूप में दिखाया गया है.

1 2 3 4 5