ENG | HINDI

ये होता है जब आप नए साल के रेसोल्युशन्स बनाते हो! छोड़ो परे! बच के रहो यार!

resolutions

नए साल में साल बदलता है, तारीख़ बदलती है लेकिन दिन वही रहते हैं, हमारी दिनचर्या भी तक़रीबन वैसी ही रहती है और हम में भी कुछ ख़ास बदलाव नहीं आते!

शायद इसी बदलाव की चाहत में हम सब नए साल के ढेरों रेसोल्युशन्स बना लेते हैं कि साल की पहली तारीख़ से ये करेंगे, वो नहीं करेंगे, ऐसा होगा, वैसा नहीं होगा वगैरह वगैरह! पर आख़िर होता क्या है?

आईये दिखाऊँ नए साल के रेसोल्युशन्स की सच्ची यात्रा जो आपकी आँखें खोल देगी:

1) रेसोल्युशन्स बनाना

सबसे पहला क़दम होता है ख़ुद से वादा करना कि हम अगले साल में ये नया करेंगे और इस पुराने से ख़ुद को मुक्त करेंगे! कोई कहता है शराब छोड़ दूंगा तो किसी को लगता है इस नए साल में सेक्सी फ़िगर बनाना ही है! कोई पैसा कमाने के पीछे भागता है तो कोई घरवालों को ज़्यादा वक़्त देने का वादा करता है! और इसके बाद सारी दुनिया को चिल्ला-चिल्ला कर हम बताते भी हैं कि क्या रेसोल्युशन्स हैं हमारे इस साल के!

resolutionsbanana

1 2 3 4 5