ENG | HINDI

अगर दुनिया का भविष्य डिजिटल है तो क्या क्या फ़ायदे हैं उसके?

Digital-World

बीसवीं शताब्दी में दुनिया जितनी नहीं बदली, इक्कीसवीं शताब्दी के सिर्फ़ 15 सालों में उस से कहीं ज़्यादा बदल चुकी है और जिस रफ़्तार पर बदलाव आ रहे हैं, आने वाले दिनों का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है!

और इस बदलाव के पीछे ख़ास कारण है डिजिटल टेक्नोलॉजी का बढ़ता हुआ इस्तेमाल! अपने आस-पास देखिये और पाएँगे कि रोज़मर्रा की हर चीज़ में कम्प्यूटर्स और टेक्नोलॉजी का हाथ है!

चाहे खाने की वस्तुएँ हों, बैंक के काम हों, हाथ में सेल फ़ोन हो या कोई भी और चीज़!

आईये बताता हूँ कि अगर दुनिया का भविष्य डिजिटल है तो किस तरह से डिजिटल दुनिया आपकी दुनिया बदल देगी और वो भी एक बेहतर दुनिया में!

1) छोटी दुनिया

डिजिटल टेक्नोलॉजी की वजह से दुनिया छोटी हो गयी है, यानि हम हज़ारों मील दूर बैठे लोगों को देख सकते हैं, बात कर सकते हैं, उनके घरों, उनकी ज़िन्दगी में झाँक सकते हैं! अब वो दिन नहीं कि अमरीका में आपके दोस्त को बेटा पैदा हुआ और आपको उसकी तस्वीर एक महीने बाद देखने को मिल रही है! अब तो पलक झपकते ही आप ख़ुशियाँ बाँट सकते हैं!

1smallworld

1 2 3 4 5