ENG | HINDI

शर्त है, क्रिकेट के ये 8 नियम नहीं जानते होंगे आप !

क्रिकेट के अजीब नियम

क्रिकेट के अजीब नियम – एकबार महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि उन्हें नहीं समझ आता की डकवर्थ लुईस नियम कैसे काम करता है.

सच्चाई ये है कि ना सिर्फ डकवर्थ नियम बल्कि क्रिकेट में ऐसे कई नियम है जो आम क्रिकेट प्रशंसक क्या क्रिकेट के जानकारों को भी नहीं पता होगा.

क्रिकेट के अजीब नियम –

1 – मैंकेडिंग-

क्रिकेट में यह शब्द आपने शायद ही सुना होगा. दरअसल नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज अगर बॉलर के बॉल फेंकने से पहले ही दौड़ पड़ता है तो उसे मैंकेडिंग नियम के तहत आउट करार दिया जाता है.

2 – चोट के कारण –

कोई खिलाड़ी अगर चोट के कारण मैदान से बाहर जाता है तो मैदान के अंदर आने पर सबसे पहले उसे अंपायर को अपनी उपलब्धता के बारे में बताना होता है. ऐसा नहीं करने से टीम के 5 रन काट लिए जाते हैं. जो खिलाड़ी जितनी देर मैदान के बाहर होता है उसे अपनी उपलब्धता की जानकारी देने के बाद उसे उतना ही समय मैदान में बिताना होता है. इसके बाद ही उसे बॉलिंग या बैटिंग करने की इजाजत मिलती है.

3 – अपील नहीं तो आउट नहीं-

आईसीसी के नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज आउट हो भी जाता है पर विपक्षी टीम अपील नहीं करती तो उसे आउट नहीं माना जाएगा.

4 – फोरफीचर-

टेस्ट मैच के इस नियम के अनुसार अगर दोनों टीम के कप्तान चाहें तो एख ही इनिंग खेलकर मैच का फैसला करने पर सहमत हो सकते हैं. साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और भारत ने इस नियम का पहली बार प्रयोग किया था.

5 – रिटायर आउट-

अगर बिना अंपायर के इजाजत के बल्लेबाज रिटायर होता है तो उसे रिटायर आउट करार दिया जाता है.

6- स्पाइडर कैम

अगर शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकरा जाती है तो वह बॉल डेड बॉल करार दी जाती है. उस बॉल पर बल्लेबाज को कोई रन नहीं मिलता.

7 – रनआउट

अगामी 4 अक्टूबर से इस स्थिति में रनआउट मान्य नहीं होगा जब बल्लेबाज रन लेते हुए डाइव मारे और उसका बल्ला क्रीज में हो पर हवा में रहे. यानी जमीन को न छू रहा हो. मतलब 4 जून को रोहित शर्मा जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाफ रनआउट हुए उस प्रकार 4 अक्टूबर के बाद कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं करार दिया जाएगा.

8 – केच 

एक और नियम के अनुसार अगर केच पकड़ने के दौरान गेंद फिल्डर के पैड, हेल्मेट और एल्बो गार्ड से टकराती है तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाएगा.

ये है क्रिकेट के अजीब नियम – आप सोचते होंगे कि ये नियम किसने बनाये,  कैसे और क्यों बन गए !

आईसीसी क्रिकेट को दिन प्रतिदिन और मनोरंजक बनाने का प्रयत्न कर रही है. आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर क्रिकेट के नियम बल्लेबाजों के पक्ष में है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि दर्शक गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं.