ENG | HINDI

इन १० मज़ेदार तरीकों से आप रोक सकते हैं अपने सामान की चोरी!

Phone-Charger

हाँ तो आपका सामान बहुत चोरी होता है?

ऑफीस में लोग बिना पूछे आप का सामान उठा कर भाग जाते हैं?

आप को हर हफ्ते फ़ोन का नया चार्जर खरीदना पड़ता है?

आप का नाम ऑफीस की स्टेशनेरी लिस्ट में ब्लैकलिस्ट हो गया है?

आप को ऐसा लगता है कि वर्ल्ड के सारे चोर सिर्फ़ आप ही के पीछे हाथ धो कर पड़े हैं?

आप के दोस्त आप से सामान उधारी ले जाते हैं और कभी वापस नही करते?

अगर इन सभी सवालों का जवाब आप हाँ में दे रहे हैं तो नीचे दिए 10 नुस्खे सिर्फ़ और सिर्फ़ आप के लिए ही बनाए गये हैं!

आप खुद रोक सकते है अपने सामान की चोरी!

पढ़िए और हमें दुआएँ दीजिए!

1.  ऑफीस में अपने फोन चारजर्स को भड़कीली टेप में लपेट कर रखें! या तो चोरी होगी ही नहीं, और हुई तो मिनटों में चोर पकड़ा जाएगा!

Photo-1-Phone-Charger

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10