ENG | HINDI

आपके पुराने गहनों को नए बनाने के घरेलु तरीके !

गहनों की चमक

आपके कीमती गहनों को चमकाने और नए जैसे बनाने  के घरेलु तरीके !

नियमित रुप से गहनों का इस्तेमाल करने पर उसमें मैल और गंदगी जमा होने लगती है जिससे हमारे बेशकीमती गहनों की चमक फीकी पड़ने लगती है.

मैल और गंदगी की वजह से नए गहने भी सालों पुराने नज़र आने लगते हैं.

हालांकि ज्यादातर महिलाएं अपने गहनों को चमकाने के लिए उसे सोनार के पास ले जाती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप अपने कीमती गहनों को घर पर ही चमका लें.

अगर आपके गहनों की चमक भी फीकी पड़ गई है तो हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग धातु के गहनों को चमकाने के अलग-अलग तरीके.

चलिए देखते है अलग अलग तरह के गहनों की चमक कैसे बरकरार रख सकते है –

1 – सोने के गहने

अगर आपके सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ गई है तो आप इसे कई तरीके से चमका सकती हैं.

चूने के पानी में करीब एक घंटे तक गहनों को रख दें और फिर उन्हें टूथब्रश से साफ कर लें.

गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर एक घंटे तक गहनों को उसमें रख दें. फिर ब्रश से साफ कर लें. आप चाहे तो इसके लिए उबले रीठा के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालकर आधा घंटे के लिए गहनों को उसमें डालकर रख दें. उसके बाद टूथब्रश से साफ कर लें.

हल्दी से भी सोने के गहने चमक उठते हैं. पानी में हल्दी मिलाकर उसे उबाल लें. फिर उसमें गहने डालकर एक घंटे के लिए रख दें. बाद में ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.

gold1

1 2 3 4 5 6