ENG | HINDI

मरने से पहले जरूर देख लें ये सात फिल्में

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए – फिल्‍में समाज का आईना होती हैं और इनके ज़रिए हमें बहुत कुछ सीखने और जानने को मिलता है। ये ना केवल मनोरंजन का ज़‍रिया हैं बल्कि अच्‍छी फिल्‍में इंसान को एक सीख भी देकर जाती हैं।

दुनियाभर में 1000 से भी ज्‍यादा भाषाओं में फिल्‍में बनाई जाती हैं लेकिन कुछ फिल्‍में ऐसी होती हैं जिन्‍हें देखने और समझने के लिए भाषा की जरूरत नहीं पड़ती है।

आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए –

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए –

1 – The Shawshanks redemption

1994 में आई इस फिल्‍म को दुनिया में सबसे ज्‍यादा रेटिंग 9.3 मिली है। इस फिल्‍म में एक बेकसूर शख्‍स को अपनी पत्‍नी के मर्डर के आरोप में आजीवन कारावास दे दिया जाता है।

2 – Bicycle thieves

1948 में रिलीज़ हुई ये फिल्‍म बहुत लाजवाब है। इस फिल्‍म को देखने के बाद ही सत्‍यजीत राय जैसे बड़े-बड़े डायरेक्‍टर्स को इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिली थी। इस फिल्‍म में इंसान की बेबसी और लाचारी को दिखाया गया है।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

3 -Pursuit of Happiness

इस फिल्‍म की कहानी में एक गरीब आदमी के बिलिनेयर बनने की कहानी को दिखाया गया है। इससे आपको काफी मोटिवेशन मिल सकती है।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

4 – Fight Club

1998 में डेविड फिंचर की इस फिल्‍म में मल्‍टीपल पर्सनैलिटी डिस्‍ऑर्डर को दिखाया गया था। इसमें आज की जीवनशैली और रहन-सहन पर व्‍यंग्‍य किया गया था।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

5 – Reshomom

जापानी डायरेक्‍ट की 1952 में आई इस फिल्‍म को दुनिया की कई भाषाओं में दिखाया गया था। कोई भी फिल्‍म आज तक रेशोमैन की बराबरी नहीं कर पाई है।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

6 – Schindler’s list

1948 में आई इस फिल्‍म में एक नाजी द्वारा यहूदियों को बचाने की कहानी है। यह सच्‍ची कहानी पर आधारित है।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

7 – The seventh seal

1957 में आई इस फिल्‍म में इंसान और मौत के बीच की बातचीत को दिखाया गया है। इस फिल्‍म में आप देख सकते हैं कि मौत से बचने के लिए इंसान क्‍या-क्‍या करता है।

फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए

ये है वो फिल्में जो मरने से पहले देखनी चाहिए  – अगर आप अपने जीवन में कुछ सीखना चाहते हैं तो इन फिल्‍मों को जरूर देखें।