ENG | HINDI

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सिर्फ एक ही है – विराट कोहली !

Virat Kohli Going to Break Sachin Tendulkar Records

सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं दुनिया के सबसे सम्मानित और सबसे ज्यादा उपलब्धियां हासिल करने वाले क्रिकेट खिलाडी है.

शायद ही बल्लेबाजों का कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जो सचिन के नाम ना हो.सचिन के रिटायर होने के बाद देश विदेश के हर एक क्रिकेट प्रशंसक के मन में ये ही खयाल था कि अब सचिन की जगह कौन लेगा.

sachin-tendulkar

किसी ने कहा क्लार्क, तो कोई कहता है स्टीव स्मिथ या फिर सबसे ज्यादा लोगों की नज़र में दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते है.

क्लार्क ने तो संन्यास ले लिए अब बाकि बचे हुए खिलाडियों में देखना है कि कौन उस मुकाम तक पहुँच सकता है.

ये तो हुई विदेश खिलाडियों की बात लेकिन यदि ये कहा जाए कि सचिन की जगह लेने वाला भी कोई भारतीय खिलाडी ही होगा तो ?

जी हाँ अगर प्रदर्शन देखा जाए तो रोहित शर्मा एक सम्पूर्ण बल्लेबाज़ के तौर पर उभर कर सामने आये है. लम्बी पारियां खेलने में रोहित का कोई सानी नहीं है. एक दिवसीय मैच में दो दो दोहरे शतक लगाने का अद्भुत कीर्तिमान रोहित के ही नाम है.

रोहित, ए बी सब एक तरफ लेकिन इन सब पर जो भारी पड़ता है वही सचिन का असली उत्तराधिकारी है और वो खिलाडी है विराट कोहली.

Virat-Kohli

स्टाइल, योग्यता और आक्रामकता का ऐसा मिश्रण शायद ही किसी और खिलाड़ी में है. आज जब विराट के रिकॉर्ड देखते है तो पता चलता है कि वो लगातार इतना अच्छा खेल रहे है कि पता ही नहीं चला कि कब इतने रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम दर्ज करा लिए.

सचिन की ही तरह नम्बर चार पर आने वाले विराट वन डे हो या फिर ट्वेंटी 20 या टेस्ट क्रिकेट सबमे लाजवाब है. टेस्ट क्रिकेट में अभी उन्हें थोडा समय और लगेगा लेकिन वन डे में 55 का औसत और 25 शतक बताते है कि वो कितनी तेज़ी से सचिन के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे है.

t20 की बात करे तो शायद ही कोई खिलाडी होगा जो विराट कोहली की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो. क्रिकेट के इस सबसे नए और सबसे तेज़ रूप में कोहली का बल्लेबाज़ी औसत 50 से ऊपर है और यदि उनका इस साल का प्रदर्शन देखे तो उनका औसत करेब 80 का है.

अब तक विराट कोहली का क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन 
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s St
Tests 41 72 4 2994 169 44.03 5657 52.93 11 0 12 352 9 0
ODI 171 163 23 7212 183 51.51 8016 89.97 25 0 36 673 73 0
T20I 36 34 8 1328 90 51.08 1000 132.8 0 0 13 139 27 0
IPL 123 115 19 3137 99 32.68 2511 124.93 0 0 19 276 110 0

ये सब आंकड़े बताते है कि कोहली आज के दौर के ना सिर्फ भारतीय टीम के अपितु विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से है.

कोहली में सचिन जैसी सौम्यता नहीं है और शायद इतने अनुशासित भी नहीं है लेकिन उनके खेल में कोई कमी नहीं है.

आक्रमकता के मामले में भी कोहली सबसे आगे है कितनी ही बार मैदान पर उन्हें गाली देते हुए देखा गया है, उन्हें इस बात के लिए जुर्माना भी होता है लेकिन भारतीय क्रिकेट के इस शेर को कोई फर्क नहीं पड़ता और कोहली के इसी अंदाज़ के कायल उनके फैन भी है.

बस विराट यूँही खेलते रहे और दुनिया भर में फैले अपने फैन्स का और अपने देश का नाम रोशन करते रहे और एक दिन सचिन तेंदुलकर की तरह दुनिया के सबसे बड़े खिलाडी बने.