ENG | HINDI

वायरल बुखार के प्रकोप से बचने के 6 आसान से देशी व घरेलू उपाय

वायरल बुखार

ना जाने क्यों इस बार वायरल बुखार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहारऔर महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इतना भयंकर प्रकोप मचाये हुए है.

हर बार सरकार डेंगू और मच्छरों से उत्पन्न होने वाले बुखार के लिए रणनीति बनाती थी किन्तु इस बार वायरल बुखार को लेकर सरकार परेशान है. वैसे वायरल से कोई बड़ा खतरा तो नहीं है किन्तु जब आप इस बुखार को हल्के में लेने लगते हैं तब यह बड़ी समस्या बन जाता है.

दिल्ली के अन्दर हजारों की संख्या में लोग इस बुखार से पीड़ित हैं और भारत के अन्दर लाखों लोगों को यह बुखार अपनी पहुँच में ले चुका है.

आज हम आपको वायरल बुखार से बचने के 6 आसान से घरेलू उपाय बताने वाले हैं जो आपके और आपके बच्चों को वायरल से बचा सकते हैं-

1. गिलोय की बेल जा रस

यह बुखार अगर किसी को एक बार होता है तो फिर कम से कम 15 दिन तक उस व्यक्ति को कमजोरी से परेशान करता है. आपअगर स्वस्थ है तब भी या आपको बुखार है तब भी, आप गिलोय की बैल का रस पानी में मिलाकर जरुर पियें. गिलोयकारस तो अब पतंजली के पास भी उपलब्ध है या आपके पास गिलोय की बैल है तो आप आसानी से इनका रस भी विधि पूर्वक बना सकते हैं. गिलोय इस मौसम में रामबाण हैं.

वायरल बुखार

1 2 3 4 5 6