ENG | HINDI

जब भी वाराणसी घाट जाएं तो यहाँ के इन 6 जगहों की सैर करना ना भूलें !

वाराणसी घाट

6 – काशी हिंदू विश्वविद्यालय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन 1916 में वसंत पंचमी के अवसर पर किया गया था.

इसके कैंपस में विश्वनाथ का एक विशाल मंदिर और भारत कला भवन नाम की एक चित्रशाला भी है. इस विश्वविद्यालय को एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय होने का दर्जा प्राप्त है. इसलिए जब भी वाराणसी जाएं इस विश्वविद्यालय की सैर जरूर करें.

ये है वाराणसी घाट की जगहें – बहरहाल अगर आप भोलेबाबा की नगरी काशी में घूमने का मन बना रहे हैं तो यहां के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही आसपास के इन मशहूर जगहों की सैर जरूर करें और अपनी इस यात्रा को यादगार बनाएं.

1 2 3 4 5 6