विशेष

बागवानी के ये तरीके आपके लिए भी फायदेमंद हो सकते है!

हर कोई चाहता है कि उसका घर हराभरा और फूलों से सजा हुआ रहे, लेकिन जमींन और जगह के आभाव में यह संभव नहीं हो पाता.

बागवानी से बगीचे की ही सुन्दरता नहीं बढती बल्कि शुद्ध आक्सीजन और सेहतमंद माहौल भी बनता है.

बागवानी कई तरह की होती है, जैसे फलों की , फूलों की, सब्जियों की, सजावटी पौधों की, स्वास्थवर्धक पेड़ों की. लेकिन हर बागवानी  करने के लिए पर्याप्त जगह और जमीन की जरुरत होती है. कम जगह में बागवानी करना सबको मुश्किल लगता है.

आज हम आपको जमीन के आभाव में बागवानी के तरीके बताएँगे.

तो आइये जानते है बागवानी के तरीके

1.  बास्केट बागवानी   

घर में जगह नहीं होने पर बागवानी का यह तरीका अच्छा होगा. बास्केट की एक लाइन बांधकर बालकनी या खिड़की में लटका सकते है. एक रोड्स लगाकर घर के अंदर लटका सकते है.

2.  प्लास्टिक बोतल बागवानी

पानी की प्लास्टिक की बोतल आसानी से मिल जाती है. उन बोतल का उपयोग का उपयोग बागवानी करने में किया जा सकता है इन बोतल को बीच से काटकर पौधे लगाकर घर की दिवार में अंदर या बहार लटका सकते है. यह भी बागवानी करने का अच्छा तरीका है.

3.  गमला बागवानी

छोटे छोटे गमलों में फलदार पौधे लगाकर सजावटी सामान की तरह लगा सकते है या सारे गमलों को एक जगह दिवार या रेक से बांध कर उसमे पौधे उगा सकते हैं.

4.  बॉल्स बागवानी

बाज़ार में कांच के बने छोटे छोटे बॉल्स आसानी से मिल जाते हैं. आपको बागवानी का सच में शौक है, तो इन कांच के बॉल्स  में सुन्दर प्यारे दिखने वाले पौधे लगाकर घर की सजावट कर सकते है.

5.  रेक बागवानी

घर के अंदर या बहार लकड़ी की रेक या अलमारी बनाकर उसमे भाजी और फूलों के पौधों का रोपण कर सकते है. इससे घर में कम जगह पर बहुत सारे पौधे लग जायेंगे.

6.  दिवार बागवानी

घर की दिवार में काठ लगाकर बोतल में पौधे लगाकर सजा सकते हैं. इस तरीके से भी कम जगह में अच्छे से बागबानी हो सकती है.

7.  बैग  बागवानी

कपडे या प्लास्टिक की थैलियों में छोटे छोटे सुंदर दिखनेवाले सजावटी पौधे लगाकर दिवार पर लगाकर कम जगह में बागवानी की जा सकती है.

8.  कप बागवानी

कप के अंदर छोटे छोटे फूलों वाले पौधे लगाकर घर में हर जगह सजाया जा सकता है. बागवानी का यह तरीका भी अच्छा है.

ये बागवानी के तरीके अपनाकर आप कम जगह में अच्छी बागवानी कर सकते हैं. इस तरह से बागवानी करने से जमीन की जरुरत नहीं होगी और कम जग में भी आपका घर हराभरा खुबसूरत दिखाई देगा.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago