ENG | HINDI

दिनचर्या का हिस्सा बन चुके अंधविश्वासों का अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में

feature

अचानक बिल्ली रास्ता काट देती है….

वो भी तब जब घर से निकल रहे है इम्तिहान देने के लिए, परीक्षा में देर हो रही हैपर रुकना भी तो ज़रूरी है, बिल्ली जो रास्ता काट गयी है.

फिर भागते दौड़ते परेशां होकर पहुँचते है परीक्षा देने और देरी होने की वजह से दिमाग काम नहीं करता हडबडाहट और परेशानी में पर्चा बिगड़ जाता है, दोष देते है बिल्ली को.

ऐसे ही ना जाने कितने अन्धविश्वास फैले है. आपको बताते है  ऐसे ही दिनचर्या का हिस्सा बन चुके अंधविश्वासों का अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में.

किसी सुनसान स्थान पर पेशाब कर देने से क्या भूत लग जाता है?

ये सबसे मूर्खतापूर्ण और शायद सबसे हास्यास्पद अन्धविश्वास है. चाहे आपको कितनी भी तेज़ लघुशंका या दीर्घशंका आये, आपको सुनसान जगह से बचना चाहिए.

मतलब की सुनसान एकांत झाड़ झंखाड़ में पेशाब मत करो. पेशाब करना है तो सबके बीच भीड़ भाड़ में. वाह क्या कमाल की बात है.
अब तक ये काफी नहीं था तो लीजिये आपको बताते है मूत्र विसर्जन पूर्व बोला जाने वाला मंत्र .

उत्तम धरती मध्यम काया, उठो देव मैं मूतन आया।

3

1 2 3 4 5 6