धर्म और भाग्य

भारत के इस पावन स्थान पर आज भी मौजूद है भगवान शिव के त्रिशूल का अंश !

जिसका ना कोई अंत है और ना ही कोई आरंभ वो अनादि भगवान शिव सृष्टि के संहारक माने जाते हैं. वैसे भगवान शिव को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं.

भगवान शिव से जुड़ी सभी पौराणिक कथाओं को प्रमाणित करने वाले साक्ष्य आज भी इस धरती पर मौजूद हैं. महादेव की इन अनगिनत गाथाओं में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी गाथा,जिसका प्रमाण आज भी उस घटनाक्रम की गवाही देता है.

जी हां, भगवान शिव का प्रिय त्रिशूल जो सदा उनके हाथों की शोभा बढ़ाता है उसी त्रिशूल का अंश जम्मू कश्मीर की एक पावन भूमि पर आज भी मौजूद है.

पटनीटॉप में स्थित है सुध महादेव मंदिर

धरती का स्वर्ग कहे जानेवाले जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में समुद्र तल से करीब 1225 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सुध महादेव मंदिर में आज भी भगवान शिव के त्रिशूल का अंश देखने को मिलता है.

महादेव के प्रमुख मंदिरों में शामिल 2800 साल पुराने सुध महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण लगभग एक शताब्दी पूर्व एक स्थानीय निवासी रामदास महाजन और उसके पुत्रों ने करवाया था.

त्रिशूल से किया था राक्षस सुधान्त पर प्रहार

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पार्वती जी मानतलाई से रोज पूजा करने के लिए इस मंदिर में आती थीं. अचानक एक दिन वहां महादेव का भक्त सुधान्त नामक राक्षस आ गया. पूजा करते देख उसने माता पार्वती से बात करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन जैसे ही पार्वती ने आंखें खोलीं उस राक्षस को देखते ही घबराकर चीख पड़ीं.

माता पार्वती की चीख कैलाश में ध्यानमग्न शिव तक पहुंच गई. जिसके बाद शिवजी ने अपने त्रिशूल से सुधान्त राक्षस की ओर प्रहार किया. वह त्रिशूल सीधे जाकर उस राक्षस के सीने में लगा.

जब शिव जी को इस बात पता चला कि सुधान्त दानव पार्वती जी को कोई चोट नहीं पहुंचाना चाहता था तब उन्हें अहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई है. जिसके बाद शिव जी ने सुधान्त राक्षस से क्षमा मांगकर उसे फिर से जीवित करने की इच्छा व्यक्त की. लेकिन सुधान्त दानव ने शिवजी से कहा कि वो सदैव उनके हाथों से ही मोक्ष पाना चाहता था.

इस मंदिर में मौजूद है त्रिशूल का अंश

भगवान शिव ने इसी जगह पर सुधान्त राक्षस पर अपने त्रिशूल से प्रहार किया था इसलिए इस जगह का नाम सुध महादेव मंदिर पड़ा. इसके साथ ही महादेव ने त्रिशूल के तीन टुकड़े करके मंदिर में गाड़ दिए जिसके अंश आज भी इस मंदिर में मौजूद हैं.

इसमें सबसे बड़ा हिस्सा त्रिशूल के ऊपर वाला हिस्सा है, मध्यम आकार वाला बीच का हिस्सा है तथा सबसे नीचे का हिस्सा सबसे छोटा है जो की पहले थोड़ा सा जमीन के ऊपर दिखाई देता था. लेकिन मंदिर के अंदर टाइल्स लगाने की वजह से वो हिस्सा फर्श के बराबर हो गया है.

माना जाता है की मंदिर में एक जगह ऐसी भी है जहां सुधान्त की अस्थियां रखी हुई हैं इसके अलावा यहां एक पाप नाशनी जलधारा बहती है जिसके पानी में स्नान करने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं.

गौरतलब है कि इस मंदिर में आनेवाले भक्त मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस जल में स्नान करते हैं और फिर इस मंदिर में जाकर बाबा के साथ-साथ उनके त्रिशूल के अंश के भी दर्शन करते हैं.

 

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago