ENG | HINDI

जानिए पत्नी की वो बातें जो पसंद नहीं है पति को, लेकिन बताते नहीं

indian-couple

महिलाओं के मामले में कहा जाता है कि उनके पेट में कोई बात नहीं पचती हैं.

भले ही वो शर्मिली ही क्यों ना हो एक ना एक दिन वो पुरुषों से अपने मन की बात कह ही डालती है.

पुरुष भी महिलाओं पर रोक-टोक लगाने को लेकर बदनाम है. लेकिन पत्नी की वो बातें ऐसी होती है जिन्हें जानकर भी वो अंजान बनने का नाटक करते हैं.

चलिए जानते है पत्नी की वो बातें जो पति बता नहीं पाता

1.  आपका बढ़ता वजन

कहा जाता है कि शादी के बाद महिलाएं हार्मोनल चेंज की वजह से मोटी हो जाती हैं. नई-नई शादी है तो फिर दावतों का सिलसिला भी खूब चलता हैं. शादी के बाद महिलाएं एक दो महीने घर पर ही रहती है.ऐसे में वो अपना वजन कई किलों बढ़ा लेती हैं. कई बार तो वो अपने पति से बड़ी भी दिखने लगती हैं. ये बात वो आपसे कहेंगे नहीं,लेकिन उनको आपकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं. इसलिए जरुरी है कि आप शर्मिली दुल्हन की तरह एक जगह बैठी न रहे थोड़ी-थोड़ी कसरत जो कि घर में की जा सकती हैं कीजिए.

जरुरत से ज्यादा तला भुना खाने से भी परहेज़ करें.

2.  कम से कम करें मेक-अप

किसी पार्टी और फंक्शन की बात छोड़ दे तो रोज-रोज आपका जरुरत से ज्यादा लिपस्टिक और ब्लशर लगाना पुरुषों को बिल्कुल नहीं सुहाता. ज्यादा से ज्यादा हल्का- फुल्का मेक अप करने की कोशिश करें.

3.  पुरुषों को भी सुहाता है घर पर रहना

ऐसा नहीं है कि महिलाएं ही घर पर ज्यादा वक्त बिताती हैं, लेकिन हर बार उनको अपने साथ बाहर चलने की जिद ना करें क्योंकि वो भी कुछ देर घर पर आराम करना चाहते हैं.

4.  बोलने का लहज़ा और आवाज़ की टोन

हर वक्त आपका मूड एक जैसा रहे ये जरुर नहीं कभी-कभी औरते गुस्से में इतना कुछ बोल जाती हैं कि बाद में उन्हें इस बात का पछतावा भी होता हैं. ज्यादा से ज्यादा धीमी-धीमी आवाज और नर्म आवाज़ में बोलने की कोशिश करें. अगर आपको कोई बात गलत लगती भी है. तो चेतावनी अच्छी भाषा और नर्म लहज़े में भी दी जा सकती हैं.

5.  इमोशनली ब्लैकमेल

कभी-कभी औरते अपनी बात मनावाने के लिए बातचीत बंद करने, ख़ाना ना खाने जैसे हथकंडे अपनाती है. अगर आप खुलकर किसी विषय पर चर्चा करें तो बेहतर होगा हो सकता है आपकी बात मान ली जाएं, लेकिन इन हथकंडों से आपकी इमेज़ एक ब्लैकमेलर की बन जाएगी.

6.  हर वक्त का बोरिंग पहनावा

शादी के बाद सबसे ज्यादा चेंज होता है महिलाओं का पहनावा, साड़ी और सिंदुर एक औरत के सुहागन होने की निशानी होते हैं. लेकिन आपको भी अपना पहनावा थोड़ा-थोड़ा चेज़ करना चाहिए. यानि हर वक्त एक साड़ी या सूट पहनने के बजाए वेस्टर्न ड्रेसेस भी ट्राय करें और हर वक्त बंधे हुए बाल भी अच्छे नहीं लगते हैं.

7.  जरुरत से ज्यादा ड्रिंक

यूं तो बहुत से पति अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को ड्रिंक करने की छूट देते है. लेकिन आप जरुरत से ज्यादा ड्रिंक करके अपने होश खो बैठे ये उन्हें कतई पसंद नही होता है.

8.  अपने पहले क्रश या बॉयफ्रेंड से तुलना

भले ही अपने पति की आप बढ़ाई करना चाहती हो, लेकिन ये बात शायद उनको पसंद ना आए कि आप उनकी तुलना अपने पुराने प्यार से करें

9.  वक्त बे वक्त कॉल लगाना-

महिलाओं की ये आदत होती हैं कि वो वक्त बेवक्त अपने पति को यहां तक की ऑफिस के वर्किंग आवर में भी फ़ोन लगाने से नहीं चूकती हैं. कभी-कभी छोटी चीज़ो के लिए भी वो काफी डिस्टर्ब करती हैं.

10.  5 मिनिट्स में रेडी होने का वादा करना और आधा घंटा लगाना

कई बार महिलाएं वादा करती है कि वो सिर्फ 5 मिनिट में ही रेडी हो जाएंगी लेकिन ऐसा होता नहीं. कभी-कभी जरुरी जगह स्टेशन ,एयरपोर्ट
और बसस्टैंड जैसी जगहों या फिर सिनेमा हॉल में आपकी वजह से हुई देरी आपके हसबंड को इरिटेट कर सकती हैं.

तो अगर आप इन 10 बातों को अच्छी तरह गांठ बांधकर रख लें तो आपको अपने पति या बॉयफ्रेंड के दिल की बात समझने में देर नहींलगेगी.