ENG | HINDI

नवरात्रों में माता को प्रसन्न करने के ये 5 टोटके जो आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे !

नवरात्रों के टोटके

नवरात्रों का जहाँ एक तरफ अपना आध्यात्मिक महत्व है वहीँ दूसरी तरफ नवरात्रे काले-जादू और तांत्रिक दुनिया में और भी ज्यादा महत्व रखते हैं. तांत्रिक विद्या को जानने वाले लोग नवरात्रों में कुछ विशेष काम कर, माता को प्रसन्न करते हैं.

कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति ने माता को इस समय में प्रसन्न कर लिया तो उसको इससे मनचाहा फल भी मिलता है.

तो आइये आज हम आपको नवरात्रों के टोटके बताते हैं जिनके करने से आपको लाभ होना निश्चित है-

नवरात्रों के टोटके –

1. माता की छोटी-सी चुनरी

अगर आपको बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप घर से निकलते वक़्त की अनहोनी हो लेकर डरने लगते हैं तो आप इन नवरात्रों में आसान-सा एक उपाय आजमायें कि माता की छोटी-सी लाल चुनरी को पहले पूजा के स्थान पर रखकर पूजा करें और उसके बाद उस चुनरी को अपने पास बैग में रख लें. आपको इन नौ दिनों में माता के आश्चर्यजनक चमत्कार देखने को जरुर मिलेंगे.

navratre-1

1 2 3 4 5