5) सोनू सूद-
दंबग और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फ़िल्मों में काफी महत्वपूर्ण रोल में नजर आ चुके है. इसके बावजूद उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में शीशा जैसी फ़िल्म में काम किया. ये फ़िल्म काफी बोल्ड सीन्स से भरपूर थी. बी ग्रेड की इस फ़िल्म को शायद आपने भूला भी दिया होगा.

