ENG | HINDI

मोबाइल फ़ोन और उसमें उलझी किशोरावस्था

Mobile phones and youth

4. राह भटकाता –किशोरावस्था एक ऐसा समय है जब लोग अपनी एक अलग ही दुनिया में रहते हैं और अपनी सारी बातें उन्हें सही लगती है. यह एक वक़्त है जब एक किशोर राह भटक सकता है और साथ ही किसी भी गलत चीजों में पड़ सकता है. मोबाइल फ़ोन बड़े ही किफायती मूल्य पर मिल जाने से आजकल ये सभी के पास है और यहाँ तक की लोग इसे स्कूल भी ले जाने लगे हैं. और यहीं से इसका दुरूपयोग शुरू होता है और कई बच्चे गलत विडियो बनाने और देखने में उलझ जाते हैं. 

raahbhatkaata

तो यही कुछ बातें हैं जिसके लिए किशोरावस्था में बच्चों पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है खासकर जब उनके पास मोबाइल फ़ोन जैसा यंत्र हो. सही शिक्षा और सही दिशा इन्हें आगे बढ़ने में मद्द करेगी.

1 2 3 4