ENG | HINDI

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक खेल जिन्हें खेलने की हिम्मत नहीं जुटाते खिलाड़ी

सबसे खतरनाक खेल

सबसे खतरनाक खेल – खेल तो आप भी खेलते होंगे, लेकिन इन खेलों को ज़रा खेल के बातें तो जानें. दुनिया के ये १० खेल आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. हैरानी की बात तो ये है कि हर साल कई मौतें होने के बाद भी लोग इन खेलों को खेलते हैं.

ऐसे सबसे खतरनाक खेल सच में बहुत ही अजीब होते हैं.

आप भी देखें दुनिया के 10 सबसे खतरनाक खेल जिन्हें खेलने की हिम्मत नहीं जुटाते खिलाड़ी.

१ – बुल फाइटिंग

स्पेन का ये खेल हर साल न जाने कितने लोगों की जान ले लेता है. इसे भले ही पर्व के रूप में बनाया जाता है, लेकिन इससे लोगों को बहुत चोट आती है.

२ – बंजी जम्पिंग

हेलीकाप्टर से आसमान से नीचे कूदना सिर्फ एक रस्सी की बदौलत सच में बहुत ही खतरनाक है.

३ – आइस स्केटिंग

बर्फ पर खेलना देखने में आसान लगता है, लेकिन खेलने में नहीं. इसे खेलने में कई लोग अपनी टांग भी गँवा बैठते हैं.

४ – माउंटेन क्लाइम्बिंग

नाम तो बहुत होता है, लेकिन ये करना खतरे से खाली नहीं. अगर ऊपर से गिरे तो सीधे ऊपर ही पहुँच जाते हैं.

५ – रिवर राफ्टिंग

नदी में जाकर उसकी लहरों से खेलना बहुत ही मुश्किल होता है. जब बीच में नदी में उफान आता है तो कई  लोगों की जान भी चली जाती है.

६ – रग्बी

बेहद खतरनाक खेल है ये. इसमें कोई किसी को भी मार सकता है. हर खिलाड़ी लात-घूंसा मारने और बॉल को गोल तक पहुंचाने के लिए स्वतंत्र है. आधुनिक दौर का यह पुरातन फुटबॉल खेल बहुत ही खतरनाक तरीके से खेला जाता है.

७ – स्कूबा डाइविंग 

इस खेल में पानी के नीचे बनी गुफाओं में जाकर डाइविंग करना होता है जो खतरे से खाली नहीं.

८ – सी सर्फिंग 

इस खेल में हर साल कई लोगों की मौत इस खेल के दौरान होती है.

९ – स्काई डाइविंग 

इसके दौरान भी कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन फिर भी स्काई डाईविंग के दीवाने इसके पीछे दौड़े आते हैं.

ज़रा गौर से देखिए. आपको देखते ही चक्कर आ जाएगा. ऐसे खेल खेलना मतलब मौत को गले लगाना जैसा है, एक छोटी सी चूक और ज़िन्दगी खत्म समझो। इस खेल में सैकड़ों फीट ऊंचे 2 पहाड़ों के बीच रस्सी बांधकर उसपर खिलाड़ी को चलना होता है.

सबसे खतरनाक खेल – क्रिकेट, टेनिस और फूटबाल के दीवानों ज़रा इन खेलों पर भी तो गौर फरमाओ. फिर कुछ बात बने. ऐसे खेल देखने मात्र से ही लोगों ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

Article Categories:
खेल