Categories: विशेष

सर चढ़के बोलेगा डांडिया नाइट्स का जादू! तैयारी के लिए यह 8 ज़रूरी टिप्स!

नवरात्रे शुरू होने वाले हैं और इसके साथ ही शुरू होंगी डांडिया नाइट्स! मतलब कि ढेर सारा धमाल, मस्ती और नाच-गाने से भरे-पूरे 9 दिन!

कुछ ही दिन रह गए हैं, आप तैयार हैं कि नहीं?

चलिए बताता हूँ डांडिया का अच्छे से मज़े लेने की 8 टिप्स:

1) फाल्गुनी पाठक के गानों को रट डालो! इन नौ दिनों में कोई और गायक या गायिका इतना नहीं नचाएगा जितनी की हमारी प्यारी फाल्गुनी पाठक! इनके गाने रटे होंगे तो डांडिया ग्राउंड में घुसते ही नाचना शुरू!

2) 9 ड्रेसेस तो होनी ही चाहिएँ! रोज़ रात को एक नयी, एक अलग ड्रेस में ही डांडिया होगा यारों वरना डांडिया का मज़ा फीका है!

3) और हाँ, उस में भी बैकलेस चोली की ही सबसे ज़्यादा डिमांड है! हुस्न के जलवे दिखने तो बनते हैं, क्यों?

4) नए पुराने दोस्तों को बुला लो! एक बड़े ग्रुप में डांडिया खेलने का जो मज़ा है, वो दो-चार लोगों में कहाँ! इसी बहाने पुराने दोस्तों से मिलना भी हो जाएगा!

5) सोशल मीडिया अकाउंट से पुरानी सब तसवीरें निकाल दो! अब वक़्त है नयी तस्वीरों और वीडिओज़ का, धूम-धड़ाके वाले! पूरी प्रोफ़ाइल रंगीन हो जानी चाहिए|

6) “परी हूँ मैं” और “पोपट डांस” की प्रैक्टिस कर डालो! डांडिया में यह नहीं किया तो फिर क्या किया?

7) घर वालों से डरना छोड़ दो! इन 9 रातों में तुम रात को घर आओगे या सुबह, कोई फ़र्क नहीं पड़ता और घरवाले भी कुछ नहीं कहेंगे!

8) जिम कर लो थोड़े दिन, शॉपिंग मॉल्स पर टूट पड़ो, और हो जाओ तैयार! क्या पता कौन-सी नयी लव स्टोरी शुरू हो जाए तुम्हारी इन डांडिया की 9 रातों में?

तो भूल जाओ सारे ग़म, अभी से नींदें पूरी कर लो और साल भर की सारी मस्ती कर डालो! डांडिया का मज़ा छूटे ना!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago