ENG | HINDI

केरल की सुन्दरता को चार चाँद लगाता एक अनूठा त्यौहार थ्रिस्सुरपूरम

Thrissur-Pooram-festival-of-kerala

इसी के साथ, केरल राज्य के कई ऐसी महत्वपूर्ण त्यौहार है जो की बड़े मशहूर हैं जैसे ओणम,  विशू और थ्रिस्सुरपूरम. इनमें से हम आज बात करते हैं थ्रिस्सुरपूरम की, जो कि बड़े ही धूम-धाम से अप्रैल के माह में मनाया जाता है.

यह एक बड़ा ही रंगारंग उत्सव है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते हैं. जैसा की नाम से ही जाना जा सकता है, यह त्यौहार केरल के थ्रिस्सुर नामक शहर में, वदाक्कुनाथन मंदिर में मनाया जाता है. यह पर्यटकों के लिए एक बड़ा ही रोचक अनुभव हो सकता है जब आप ठेठ केरल की संस्कृति की छाप इस त्यौहार के दौरान देखेंगें.

vadakkunnathan temple

Vadakkunnathan Temple

1 2 3