विशेष

ये तीसरे विश्व युद्ध के हथियार है जो एक सेकंड में दुनिया को तबाह कर देंगे !

तीसरे विश्व युद्ध के हथियार – रूस ने हाल ही में पोलैंड से लगे हुए अपने बॉर्डर जिस तरह के हथियार उतारे हैं उनको देख अमेरिका समेत रूस के दुश्मनों की नींद हराम हो गयी है.

आज तक हम केवल सुनते आये थे कि तीसरा विश्व युद्ध रोबोट के दम पर लड़ा जायेगा लेकिन साल 2016 में रूस के हथियारों को देखकर यह सिद्ध होने लगा है कि अब रोबोट का ही जमाना है.

आज हम आपको तीसरे विश्व युद्ध के हथियार दिखाने वाले हैं.

यह तीसरे विश्व युद्ध के हथियार ऐसे हैं कि 1 सेकंड में ही दुनिया को खत्म कर सकते हैं-

तीसरे विश्व युद्ध के हथियार –

1. रूस की यह ख़ास तकनीक वाली तोप है. 20 वी सदी का यह एक बड़ा आविष्कार है. जब पोलैंड की सीमा पर यह देखा गया तो सब हैरान थे क्योकि इस टैंक को तबाह करना मुश्किल है. बिना इंसानी मदद के यह मिनट भर में दुश्मन को बर्बाद कर सकता है.


2. रूस की सेना में अब इतना दम आ गया है कि वह मात्र 13 मिनट में रूस में बैठे-बैठे इंग्लैंड को तबाह कर सकता है. इस तरह की मिसाइल बनाकर रूस ने इंग्लैंड के होश उड़ा दिया हैं. तस्वीर में दिख रहा मिनी टैंक भी 1 मिनट कई लाख गोलियां बरसाता है.

3. बाल्टिक सागर में जब रूस ने अपने दो युद्धपोत पानी के जहाज उतारे तो इसको देख विश्व के आधे से ज्यादा देश घबरा गये थे. यह युद्धपोत कुछ ही सेकंड में अमेरिका को भी बर्बाद कर सकते हैं.

4. युद्ध में लोगों की जान जाती है इस दर्द को रूस अच्छे से समझता है. इसीलिए रूस ने मानव जान को बचाने के लिए खास तरह से बंदूक से लैस रोबोट बनाये हैं. यह रूस के बॉर्डर पर तैनात भी किये जा चुके हैं.

5. यह खास तरह की जीप मिसाइल है. दुश्मनों को पता भी नहीं चलेगा और कुछ ही देर में एक के बाद एक कई मिसाइल उसपर हमला कर देंगी. इस हथियार को देख जापान जैसे देशों की हालत खराब हुई थी.

6. आप इस रोबोट को देखकर ही समझ सकते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. इसकी गोलियां एके 47 की तरह ही घातक हैं. असल में यह इतना छोटा और असरदार है कि दुश्मन का इससे बचना मुश्किल काम है.

7. रूस की न्यूक्लियर ट्रेन को लेकर विश्व के बड़े-बड़े देश चिंता में हैं. असल में यह ट्रेन न्यूक्लियर हथियारों से लैस होगी जो सेकंड से से भी कम हिस्से में विश्व को तबाह करने का दम रखेगी. रूस ऐसी 12 ट्रेन बना रहा है. यह ट्रेन इतने खतरनाक हथियारों से लैस होगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

ये है तीसरे विश्व युद्ध के हथियार – तो इस तरह के तीसरे विश्व युद्ध के हथियार को अपने बॉर्डर पर तैनात करके रूस ने भविष्य के युद्ध की तैयारी सामने ला दी है. निश्चित रूप से इस समय रूस से कोई भी देश टकराना नहीं चाहेगा. अमेरिका और इंग्लैंड की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. रूस अपने बॉर्डर पर लगातार रोबोट हथियार उतार कर, विश्व को निरंतर चौकाने का काम कर रहा है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago