ENG | HINDI

नवरात्र के दिनों में ये काम करें और ये काम ना करें !

नवरात्र के दिनों में

नवरात्र के दिनों में – हिंदुओं का बेहद पवित्र त्‍योहार है मां दुर्गा के नवरात्र। इन दिनों में मां दुर्गा के नव स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्र का पर्व 21 सितंबर से आरंभ हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में कई बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है।

शास्‍त्रों में भी नवरात्र के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने से मां दुर्गा अपने भक्‍तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कई कार्यों को नवरात्र के दिनों में ना करने की सलाह दी जाती है।

तो आइए जानते हैं कि नवरात्र के दिनों में क्‍या कार्य करने चाहिए और किन कामों से दूर रहना चाहिए।

नवरात्र के दिनों में –

– नवरात्र के नौ दिनों तक सुबह स्‍नान के बाद अपने घर के मुख्‍य दरवाज़े के बाहर पानी जरूर छिड़कें।

– अगर आपने नवरात्र में नौ दिनों तक का उपवास रखा है तो उपवास का खाना ही खाएं। नमक आदि का सेवन बिलकुल ना करें।

– रोज़ सुबह और शाम ज्‍योत जलाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

– पूजन का भोग घर में ही बनाएं और माता रानी को अर्पित करें।

– नवरात्र के आखिरी दिन छोटी कन्‍याओं को भोजन कराना चाहिए।

– नवरात्र के दिनों को अत्‍यंत पवित्र माना जाता है इसलिए इन दिनों में प्‍याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए।

– नवरात्र के पूरे नौ दिनों में घर और पूजन स्‍थल को साफ और स्‍वच्‍छ रखें।

– नवरात्र के दिनों में बाल, नाखून नहीं कटवाने चाहिए साथ ही इन दिनों में दाढ़ी बनवाने की भी मनाही है।

– मां को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्र के दिनों में रात्रि के समय पूजन करना अधिक फलदायी माना जाता है।

– नवरात्र में खाने में सात्‍विकता रखें और काम, क्रोध और ईर्ष्‍या से दूर रहें।

नवरात्र के दिनों में भक्‍तों को मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए इन बातों का ध्‍यान अवश्‍य रखना चाहिए।