ENG | HINDI

ये 5 बातें जो हमें अपने माता-पिता से नहीं छिपानी नहीं चाहिए

parents-children

माता-पिता और बच्चों के बीच जनरेशन गेप की वजह से कुछ बात ऐसी होती है जिसकी वजह से पेरेंट्स और उनके बच्चों की सोच में अंतर आ जाता है जिसकी वजह से वो ना चाहते हुए भी कुछ चीज़े अपने माता-पिता से छिपाने लगते हैं.

लेकिन ऐसा करना हमारी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है.

आईए जानते है कि कौन सी वो 5 बातें है जो हमें अपने माता-पिता से छिपानी नहीं चाहिए.

1.  अपनी लव लाईफ के बारे

आप किसे पसंद करते है या डेट कर रहे है ये आपको क्लीयर करना बेहद जरुरी है. कभी-कभी पेरेंट्स से डांट खाने के डर से हम ये तक नहीं बताते है कि हम किसके साथ बाहर जा रहे है.पेरेंट्स नहीं तो कम से कम अपने भाई -बहन को तो इस बारें में आयडिया दे ही देना चाहिए. कई बार ब्लेकमेलिंग आदि के मामले सुनने को मिलते है. पेरेंट्स कुछ करे तब तक बेहद देर हो चुकी रहती हैं.

apnilovelifekebaaremai

1 2 3 4 5