ENG | HINDI

जापान के बारे में कई चौंका देने वाले सच!

japan

11) हम सब ने सुना है कि खाना अच्छे से पचाना हो तो धीरे-धीरे चबा के खाना चाहिए और इस सारी प्रक्रिया में करीब आधा घंटा भी लग सकता है| इसे अगर कोई मानता है और अमल करता है तो जापानी बच्चे! आख़िर जापान का भविष्य जो हैं वो!

humsabnesunahainkikhaanaachhesepachana

आसान नहीं होता किसी भी देश का तरक्की कर पाना अगर उस देश के लोग अनुशासन का पालन ना करें और सब के सब कुछ सिद्धांतों पर ना चलें! यह जापानियों की मेहनत और अनुशासन का ही फल है कि वो आज इतनी तरक्की कर दुनिया के चुनिंदा विकसित देशों में से एक है!

हमें भी ज़रुरत है उनसे बहुत कुछ सीखने की! आईये कोशिश करें!

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11