ENG | HINDI

ये 5 बातें किसी भी इंटरव्यू से पहले याद रखना! नौकरी पक्की!

interview

भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर से विकास की तरफ़ बढ़ रही है और उसी का नतीजा है कि जल्द ही ढेरों नौकरियों का अवसर आप सभी उठा पाएँगे|

लेकिन नौकरी उसे ही मिलेगी जो उसके क़ाबिल होगा| आपकी पढ़ाई-लिखाई और अनुभव के अलावा भी बहुत सी चीज़ें हैं जो आपको एक इंटरव्यू में पास होने में मदद करती हैं|

आईये बताएँ ऐसी 5 बातें जो इंटरव्यू से पहले याद रखनी चाहिए, आपको नौकरी दिलवाने में बहुत काम आ सकती हैं!

1)   अपने आप को जानिए

सबसे पहले आपको खुद को जानना ज़रूरी है कि आप अपनी ज़िन्दगी से चाहते क्या हैं? किस तरह की नौकरी आपको पसंद है और क्या आप जिस इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, उसके लिए तैयार हैं? एक बार तय कर लिया कि जाना ही है तो अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान दीजिये| साफ़ कपडे, जूते, एक प्लेज़ेंट व्यक्तित्व के साथ इंटरव्यू पर जाइए और वहाँ भी आपको बॉडी लैंग्वेज से सिद्ध कीजिये कि आप सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं!

2)   कंपनी और उनके प्रतिद्वंदी

इंटरव्यू से पहले ही जितनी हो सके, उतनी जानकारी निकाल लीजिये कंपनी और उसके प्रतिद्वंदियों के बारे में| आजकल इंटरनेट पर सभी तरह की जानकारी मिल जाती है, तो जब आप जाएँ तो इस बात का पूरा ज्ञान हो कि किस तरह की कंपनी में आप काम करने जाएँगे और किस तरह का काम आपके लायक वहाँ हो सकता है!

3)   आप में क्या ख़ास है

याद रखिये, आप अकेले नहीं होंगे जो इंटरव्यू के लिए आये होंगे| ऐसे बहुत से दूसरे उम्मीदवार भी होंगे जिनकी पढ़ाई या अनुभव आपसे मेल खाता होगा| तो फिर आपको नौकरी क्यों मिलेगी? उस के लिए आपको इंटरव्यू लेने वालों को यह बताना होगा कि कैसे आपको नौकरी देकर वो आप के ऊपर कोई एहसान नहीं करेंगे बल्कि यह उनकी कंपनी के लिए भी फायदे का सौदा होगा! बराबरी का खेल खेलिए, जानिये कि कंपनी नौकरी क्यों दे रही है, किस तरह की ज़रूरतें हैं उस कंपनी की और आप कैसे उन ज़रूरतों को पूरा करने के अलावा कुछ और भी कर सकते हैं उनके लिए!

4)   सोशल मीडिया

आजकल की कंपनियां सिर्फ आपका बायोडाटा देख कर ही संतुष्ट नहीं हो जातीं| वो आप की सोशल मीडिया की ज़िन्दगी को भी ध्यान से देखती हैं यह समझने के लिए कि आप किस तरह के इंसान हैं, किस तरह के दोस्त हैं आपके, किस तरह की बातें आप अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट पर लोगों के साथ बाँटते हैं| इसलिए ध्यान रहे कि आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ऐसा कुछ न हो जो आपके ख़िलाफ़ जाए!

5)   फ्लेक्सिबल रहिये

नौकरी ज़रूरी है अगर वो आपकी पसंद की है तो! खुले दिमाग़ से इंटरव्यू देने जाइए यह सोच कर कि किसी और शहर में भी पोस्टिंग हुई तो चलेगा| पैसे थोड़े ऊपर-नीचे भी हुए तो काम चला लेंगे| ज़रूरी यह नहीं सभी कुछ आपकी इच्छानुसार ही हो| कई बार इंटरव्यू में पैसों या दूसरे शहर की पोस्टिंग को लेकर सवाल सिर्फ़ इसलिए पूछे जाते हैं ताकि वो जान सकें कि आपकी क्या सोचते हैं उस बारे में| एक बार नौकरी शुरू कीजिये, आपका काम अच्छा रहा तो धीरे-धीरे सब चीज़ें आपकी मन के अनुसार हो ही जाएँगी!

इन बातों पर अमल कीजिये और बेधड़क हो इंटरव्यू पर जाइए! और हाँ, नौकरी मिलने की ख़ुशी हमारे साथ बाँटिएगा ज़रूर!