ENG | HINDI

यह 10 बातें जो दुनिया के सभी धर्म कहते हैं ! हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई, सबके लिए पढ़ना जरुरी है

दुनिया के सभी धर्म

दुनिया के सभी धर्म की किताबों में इंसान को कुछ उपदेश दिए गये हैं.

सभी धार्मिक पुस्तकों में कुछ बातें ऐसी हैं जो समान रूप से लिखी गयी हैं. लेकिन फिर भी हम सब इन बातों को ही समझ नहीं पाए हैं.

अच्छा होगा कि या तो हम इन बातों को समझ लें या फिर अपने धर्मों को छोड़ दें, क्योकि हम धार्मिक हैं ऐसा बोलना गलत है क्योकि हम पापी हैं और शैतान हैं. तभी तो इन बातों का पालन हम नहीं करते हैं-

चलिए देखते है दुनिया के सभी धर्म क्या कहते है –

1. शान्ति का पाठ दुनिया के सभी धर्म सिखाते हैं. कोई भी धर्म ऐसा नहीं है जो यह बोलता हो कि आप लोग हिंसा करो. लेकिन उसके बावजूद भी पृथ्वी पर परमाणु हमले हुए हैं. इंसानों को मारा जा रहा है. इसका सीधा सा मतलब यही है कि हम सभी अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं.

live and let live

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10