ENG | HINDI

शनिवार को करेंगे ये उपाय तो खुश रहेंगे शनिदेव

शनिदेव को खुश करने के तरीके

शनिदेव को खुश करने के तरीके – शनिदेव को बहुत शक्तिशाली देवता माना गया है.

इन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है, क्योंकि ये मनुष्य के कर्मों के अनुसार ही उन्हें फल देते हैं.

कहा जाता है कि जिस पर शनिदेव की कृपा हो जाए, उसे जीवन में कोई परेशानी नहीं होती और कामयाबी उसके कदम चूमती है, मगर शनिदेव जिससे रूठ जाए उसके जीवन में भंयकर कठिनाइयां आती है.

शनिदेव का गुस्सा राजा के एक दिन में भिखारी बना सकता है. अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो अच्छे काम करने के साथ ही शनिदेव को खुश करने के तरीके अपनाने होंगे.

इससे प्रसन्न होकर शनिदेव आपकी सारी मुश्किलें हल कर देंगे.

शनिदेव को खुश करने के तरीके –

अपने से बड़ों को सम्मान

माता-पिता, गुरु और बड़ों की सेवा और सम्मान करने वाले व्यक्ति पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं, जबकि इसका उल्टा करने वालों को शनिदेव के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.

दान-पुण्य

शनिवार के दिन गरीबों को दान ज़रूर करें, इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. साथ ही हमेशा अच्छे काम करें, कभी किसी का दिल न दुखाएं और हमेशा गरीब व ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें.

तेल चढ़ाएं

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं. यदि पीपल के पेड़ के पास शनिदेव की मूर्ति न मिले तो उस तेल को गरीबों में दान करें.

चीटों को खिलाएं तिल

शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन चीटों को काला तिल और गुड़ खिलाएं. आप पर शनिदेव की कृपा बरसने लगेगी.

जूते –चप्पल करें दान

शनिवार के दिन चमड़े के जूते चप्पल दान करें. इससे प्रसन्न होकर शनिदेव आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे.

गाय और कौवे को खाना खिलाएं

शनिवार के दिन गाय की सेवा करें, उसे शाम के समय चारा दें. साथ ही इस दिन अपने खाने का एक हिस्सा निकालकर कौवों को दें.

ब्राह्मण को दान

शनिवार के दिन काली उड़द, तेल, काला कंबल,  काला कपड़ा या फिर लोहे की चीजें ब्राहमण को दान में दें.

व्रत करें और काले कपड़े पहनें

यदि हो सके तो शनिवार के दिन व्रत रखें और फलाहार में दूध, जूस पीएं और फल खाएं. इस दिन काले कपड़े पहनें.

यदि आपके जीवन में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो उसकी वजह शनि देव का क्रोध हो सकता है, तो अब से आप शनिदेव को खुश करने के तरीके अपनाये. शनिदेव आपकी सारी परेशानियां दूर कर देंगे.