एक सक्सेसफ़ुल और ख़ुशनुमा स्टूडेंट लाइफ़ के लिए ये 7 फ़ंडे बहुत ही ज़रूरी हैं!

जहाँ एक तरफ़ स्टूडेंट लाइफ़ मस्ती से भरी यादें इकट्ठी करती है, वहीं आपकी आने वाली ज़िन्दगी की नींव भी डालती है|

आपका जीवन किस तरह बीतेगा, यह बहुत हद तक आपके स्कूल-कॉलेज के दिनों पर ही निर्भर करता है|

एक सोची-संभली अनुशासन में बितायी हुई स्टूडेंट लाइफ़ पूरी ज़िन्दगी को संवार देगी|

तो आईये आपको बताऊँ ऐसे 7 फ़ंडे जो स्कूल-कॉलेज की स्टूडेंट लाइफ़ को तो मज़ेदार बनायेंगे ही, आपको सफ़ल बनाने में भी ख़ास योगदान देंगे:

1) चाहते क्या हो

सबसे पहले एक लिस्ट बना लो कि अपने आप से, अपनी ज़िन्दगी से क्या चाहते हो और जीवन में क्या करना चाहते हो| कहाँ रहना है, कैसे रहना है, कहाँ घूमना है, कैसा काम करना है और ऐसे ही हर सवाल को अपनी लिस्ट में रख लो, प्राथमिकता के आधार पर! तुम क्या चाहते हो, यह बात अगर साफ़ है तो उसे कैसे पाना है, उसके रास्ता तो निकल ही आएगा!

2) कितना चाहते हो

अब यह कह देना कि बहुत पैसा कमाना चाहता हूँ, अच्छे मार्क्स लाना चाहता हूँ, बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहता हूँ तो यह तो सभी चाहते हैं| दूसरों से अलग होगे, तभी सफ़ल बनोगे! तो अपनी चाहत को ऐसे लक्ष्य दे दो जिन्हें समय-समय पर माप सको| जैसे, पढ़ाई में अगर आम तौर पर 70-75% मार्क्स आते हैं तो लक्ष्य दो 80-85% लाने का! अगर किसी सब्जेक्ट में महारथ हासिल करनी है तो उसके लिए नापे जा सकने वाले गोल रखो| जैसे कि एक हफ़्ते में उस सब्जेक्ट के सारे प्रोजेक्ट ख़त्म करने का गोल, अगले हफ़्ते में उसके 5 चैप्टर, फिर उसके अगले हफ़्ते में अगले 5 चैप्टर और इस तरह से आगे बढ़ो| जहाँ चूकोगे, वहाँ पता चल जाएगा और फिर ग़लती सुधार के फिर से मेहनत कर सकते हो!

3) पढ़ाई के अलावा भी ज़िन्दगी है

सिर्फ़ किताबें चाट लेना ही स्टूडेंट लाइफ़ का मक़सद नहीं है| बल्कि दुनियादारी की समझ होना, दूसरे लोगों के साथ अनुकूलता बनाये रख पाना, अपने आस-पास की सामाजिक, सांस्कृतिक समझ होना भी बताता है कि आप कितने समझदार स्टूडेंट हैं और यह सभी बातें आगे चल कर काम और निजी ज़िन्दगी में बहुत मदद करती हैं|

4) पढ़ो वही जो पसंद है

जब जान लिया है कि क्या करना है, कैसे करना है तो उस रास्ते पर चलने के लिए दूसरों को कॉपी मत करो! यह मत देखो कि कौन सा दोस्त डॉक्टर, इंजीनियर या लॉयर बनने की कोशिश कर रहा है| साथ ही साथ माँ-बाप के दबाव में भी मत आओ! जान लो कि क्या पढ़ना पसंद है और फिर उस में इतनी मेहनत करो और इतने अच्छे मार्क्स लाओ कि माँ-बाप भी तुम्हारे सपनों को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दें!

5) पैसा ज़रूरी नहीं है

अरे हैरान मत हो जाओ, पैसा ज़रूरी है लेकिन सिर्फ़ पैसे को ध्यान में रख कर पढ़ाई करोगे या जीवन के लक्ष्य बनाओगे तो ना वो लक्ष्य मिलेंगे ना ही पैसा! करो वही जो दिल से चाहते हो और जिसके लिए कुछ भी कर जाने को तैयार हो! फिर झोंक दो अपने उस एम्बिशन को पूरा करने के लिए! नाम, शोहरत और पैसा तो पीछे-पीछे दौड़ा चला आएगा!

6) बैलेंस बनाओ

पढ़ाई ज़रूरी है दोस्तों लेकिन उसका यह मतलब नहीं कि खेलना-कूदना, घूमना-फिरना अपनी ज़िन्दगी से बैन कर दो! लाइफ़ में हर चीज़ का बैलेंस बनाना बहुत ज़रूरी है| सेहत अच्छी रहेगी तभी तो पढ़ाई पर ध्यान दे पाओगे! और सेहत अच्छी रखने के लिए खेलना, एक्सेरसाइज़ करना, समय पर सोना-उठना और अच्छा खाना-पीना बहुत ही ज़रूरी है|

7) मज़े लो

लाइफ़ में सबको दुःख-तकलीफ़ें होती हैं, मुश्किलें आती-जाती रहती हैं| सक्सेसफ़ुल होने का मंत्र है कि जी भर के, खुले दिल से ज़िन्दगी जियो और मज़े उठाओ! टेंशन मत लो, ना पढ़ाई की, ना रिज़ल्ट्स की और ना ही किसी और बात की| अपना बेस्ट दो और मुश्किलों से घबराने की बजाये, उनके हल ढूंढने में अपना वक़्त लगाओ! हँसते-मुस्कुराते रहो और अपने दोस्तों-यारों और घरवालों को भी हँसाते रहो!

तो दोस्तों, उम्मीद है कि यह टिप्स आप सबके काम आएँगी! इनका इस्तेमाल करो और मस्ती भरी सफ़ल ज़िन्दगी जियो!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago