ENG | HINDI

ये पांच बातें जो हर किशोरी के लिए जानना ज़रूरी है

teenage-girls

3.  हो जाए ब्यूटी के लिए सजग

अपने बचपन के वो दिन भूल जाईए जब प्लेग्राउंड से लौटकर आप सीधे हाथ मुंह धोकर सो जाती थी. 18 की उम्र से पहले जरुरी नहीं कि आप अपना मेक-अप किट बनाएं. लेकिन यही वो उम्र है जब आपको अपनी स्किन केयर करना शुरु कर देना चाहिए जैसे क्लीजिंग मिल्क से स्कीन साफ करना सोते वक्त नाईट क्रीम लगाना और सनस्क्रीन लगाकर धूप में निकलना चाहिए ताकि आप स्कीन टेनिंग से बच सके. मेक-अप के तौर पर काजल और फ़ेस पावडर और एक अच्छी काजल पेसिंल रख सकती हैं. गर स्कूल से डायरेक्ट कहीं पार्टी में जाना हो तो ये चीज़े काम आ सकती हैं. साथ ही टिशू पेपर, फ़ेसवॉश साथ में रखना ना भूले, और हां अपने स्कूल बैग या पर्स में सेनेटरी पैड जरुर रखे वरना आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है.

hojayebeautykeliyesehaj

1 2 3 4 5