ENG | HINDI

पहली विदेश यात्रा के दौरान लोग अक्सर यह हरकतें जरूर करते हैं !

पहली विदेश यात्रा के दौरान

पहली विदेश यात्रा के दौरान – यदि हमें विदेश जाने का मौका मिल जाए तो हम कुछ ऐसी हरकतें करना शुरु कर देते हैं जो हमने भले पहले न की हो, मगर विदेश जाने के नाम पर हम से वह हरकतें जरूर होती हैं।

यह बात सही है कि किसी को विदेश जाने का मौका मिले तो उसे बहुत खुशी होगी।

जिसे वह विदेश जाने से पहले ही जगजाहिर करना शुरु कर देता है। वह अपने दोस्तों से यह शेयर करना नहीं भूलता। नये व ब्रांड के कपड़ो की शॉपिंग करना। कभी-कभी विदेश यात्रा की खुशी इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को उसके सपने भी आते हैं।

यह बात रही विदेश यात्रा से पूर्व, लोगों की सामान्य आदतें।

लेकिन मंजर उस दिन देखने वाला होता है जब विदेश जाने का दिन आ जाता है। ऐसे में लोग ये हरकतें पहली विदेश यात्रा के दौरान करते हैं जिन्हें देख आप भी अपनी पहली विदेश जर्नी को याद जरूर करेंगे।

पहली विदेश यात्रा के दौरान – 

1  लोग एयरपोर्ट के अंदर की तस्वीरें लेना शुरु कर देते हैं। यही नहीं एयरपोर्ट में हर जगह व सामान की तस्वीरें भी लेते हैं।

2  एयरपोर्ट के अंदर से ही रनवे में खड़े एयरक्राफ्ट को देखना

3  एयरक्राफ्ट में जाने से पहले, एरोप्लेन के साथ सेल्फी लेना। जो स्टेटस मे लगाने के लिये बहुत जरूरी है।

4  एयरक्राफ्ट मे सीट पर बैठने के बाद फोटो खींचना

5  बैठे-बैठ विंडो से बाहर की फोटो लेना

6  यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट में मिले खाने की भी तस्वीरें लेना

7  एयरहोस्ट के साथ बातचीत करके अंदर ही अंदर मुस्कुराना

8  डिस्पेच करते समय भी हवाईअड्डे की तस्वीर लेना न भूलना

ये है पहली विदेश यात्रा के दौरान अपनी हरकतें – यह बातें तो सामान्य ही हैं जो अपनी विदेश यात्रा के दौरान करना नहीं भूलता है । तो क्या आपने भी की है ऐसी हरकतें !