धर्म और भाग्य

दिवाली के दिन इन 7 काम को करने से माता लक्ष्मी क्रोधित होकर लौट जाती हैं !

दिवाली के दिन इन  7 काम को करने से माता लक्ष्मी क्रोधित होकर लौट जाती है !

हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दिवाली को भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.

कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाए जानेवाले इस पर्व के दिन ही श्रीराम अपने चौदह साल के वनवास को काटकर अयोध्या वापस लौटे थे.

शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का अपने भक्तों के घर में आगमन होता है. लोग इस दिन माता लक्ष्मी के आगमन के लिए आराधना करते हैं ताकि माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिल सके.

लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के टोटके भी दिवाली के दिए आजमाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कामों के बारे में जिन्हें दिवाली के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

इन कामों को करने से माता लक्ष्मी क्रोधित होकर आपके घर से वापस जा सकती हैं.

1 – सुबह देर तक न सोएं

वैसे तो हर रोज़ सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं किसी न किसी वजह से सुबह देर से उठते हैं. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के दिन सुबह ब्रह्म मुहुर्त में उठना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है.

2 – सूर्यास्त के समय न सोएं

शाम को सूर्यास्त के समय किसी को भी सोना नहीं चाहिए. माना जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी हमारे घर आती हैं. ऐसे में अगर आप सोते हुए मिले तो वो दरवाजे से ही लौट जाती हैं और घर में गरीबी का वास होता है.

3 – नशीली चीज़ों का सेवन न करें

शास्त्रों के मुताबित दिवाली के दिन किसी भी तरह की नशीली चीज़ों का सेवन करना वर्जित माना जाता है. जो लोग दिवाली के दिन नशा करते हैं उनके घर की पवित्रता नष्ट होती है और दरिद्रता बनी रहती है, इसलिए इस दिन नशे से दूर रहना चाहिए.

4 – घर को गंदा न रखें

दिवाली के दिन अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए. ताकि जब भी माता लक्ष्मी का आगमन हो वे बिना रुके घर में प्रवेश कर सकें. माता को प्रसन्न करने के लिए घर और मुख्य दरवाजे पर सुगंधित फूलों और इत्र का भी छिड़काव करना चाहिए ताकि घर में किसी भी प्रकार की बदबू न आए.

5 – बड़ों का अपमान न करें

शास्त्रों में लिखा है कि अपनों से बड़ों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए. कभी भी उनसे गलत तरीके से बात नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवता क्रोधित होते हैं. इसलिए दिवाली के दिन अपने से बड़ों को आदर और सम्मान दें.

6 – किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें

दिवाली के दिन किसी से भी झगड़ा या लड़ाई न करें. परिवार में सभी सदस्यों के साथ मिलकर दिवाली की खुशियां मनाएं. इससे घर में खुशी का माहौल बना रहता है, साथ ही आप पर मां लक्ष्मी मेहबान होती हैं.

7 – गुस्सा करने से बचें

दिवाली के दिन गुस्सा नहीं करना चाहिए और तेज़ आवाज में चिल्लाना भी नहीं चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है. अगर आप गुस्सा करते हैं तो आपसे लक्ष्मी रुठ सकती हैं और अगर लक्ष्मी जी अप्रसन्न हो गई तो आपके घर में गरीबी और अशांति का वास हो जाएगा.

दिवाली के दिन अगर माता लक्ष्मी किसी भी बात से रुठ गई तो फिर साल भर आपको दरिद्रता और अशांति झेलनी पड़ सकती है.

इसलिए अगर आप दिवाली में माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन कामों भूलकर भी न करें.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago