ENG | HINDI

नवरात्रों में ये 9 काम से परहेज रखनी चाहिए !

काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए

काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए – माता के नवरात्रों की तैयारी तो सभी भक्त कर ही चुके होंगे.

पूजा की सामग्री से लेकर कलश स्थापना तक की तैयारी हो ही चुकी होंगी. लेकिन भक्तों को एक असली तैयारी करनी चाहिए, वह भक्त लोग नहीं करते हैं. असल में हम अपनी आत्मा को साफ़ नहीं करते हैं.

तो आइये जानते हैं कि कौनसे काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए –

काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए –

1. सेक्स जैसी चीजों से दूर रहें

नवरात्रों में सबसे पहले आप यह जान लें कि खुद को अश्लील सामग्री से दूर कर लें. नवरात्रे के दिन सात्विक जीवन जीने के लिए हैं. व्यक्ति को इन दिनों में माता की आराधना ही करनी चाहिए. माता से शक्ति प्राप्त करें और अपने जीवन को सही दिशा देने का प्रयास करें. इसलिए जरुरी है कि आप कामवासना से खुद को अलग कर लें.

mata-1

1 2 3 4 5 6 7 8 9