ENG | HINDI

ये 10 ग़लतियाँ 20+ की उम्र में हरगिज़ ना करना वरना बहुत पछताओगे!

happy-youth

20+ की उम्र ज़िन्दगी का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ हम होश से कम और जोश से ज़्यादा काम लेते हैं| लगता है सब कुछ मुमकिन है, हमें सब पता है और दुनिया हम ही बदलेंगे! दुनिया का तो पता नहीं पर बहुत बार अपनी ज़िन्दगी बदल डालते हैं, वो भी ग़लत दिशा में!

ज़रा इन 10 ग़लतियों से बच के रहना अगर ज़िन्दगी में आगे चलकर पछताना नहीं है तो:

10) पैसों के लिए काम करना

करियर शुरू कर रहे हों या करने का प्लैन हो तो ये सोच कर करना कि इस से आपके सपने पूरे होंगे, करियर कुछ ख़ास बनेगा! सिर्फ़ पैसों को मद्देनज़र रखते हुए कुछ मत करना, वो तो हर कोई कमा लेता है!

paisokeliyekaam

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10