Categories: विशेष

किसी परमाणु बम की ज़रुरत नहीं है, हमारे देश से यह 5 लोग काफ़ी हैं पाकिस्तान की बैंड बजाने के लिए!

देखो यारों, बहुत हो गयी बड़ी-बड़ी लड़ाई की बातें!

क्यों बेकार में यह परमाणु लड़ाई की बात करके सबके छक्के छुड़ाने हैं?

और पाकिस्तान से दुश्मनी है तो किसी को मार के उनसे क्या बदला लेना? बेहतर है कि ज़िंदा रखा जाए और तड़पाया जाए! है ना?

बस यही सोचा मैंने भी तो पेश करता हूँ ऐसे 5 लोग जो अगर भारत से पाकिस्तान एक्सपोर्ट कर दिए जाएँ तो ना सिर्फ़ भारत की भलाई होगी, पाकिस्तान पर भी यह लोग ऐसा कहर डालेंगे कि वो देश हाथ जोड़ के हमसे विनती करेगा इन लोगों को वापस लेने के लिए!

फिर होगी कश्मीर डील, हमारी शर्तों पर!

आओ बताये वो लोग जो पाकिस्तान की बैंड बजाने काफी है.

1) राखी सावंत

हिंदुस्तान में तो राखी कई सालों से हमें तड़पा रही है, एक बार ज़रा पाकिस्तानी लोग भी इनके जलवे देख लें! बॉलीवुड के शौक़ीन हैं ना वहाँ के लोग, ज़रा बॉलीवुड का यह रूप भी देख लेंगे तो ज़िन्दगी के नए रंग समझ आ जाएँगे! एक बार राखी उनके साथ वैसे व्यवहार कर डालें, वो बातें कर डालें जो हम बेचारों को सुननी पड़ती हैं, मजाल है उसके बाद एक भी पाकिस्तानी कश्मीर माँग ले?

2) कमाल आर ख़ान

के आर के उर्फ़ कमाल आर ख़ान की हरक़तों से कौन सा हिंदुस्तानी वाकिफ़ नहीं है? वैसे भी आये दिन ये साहब भारत छोड़ने की धमकी देते रहते हैं, एक बार सच में ही इन्हें भेज दो यार पाकिस्तान! इन्हें अक्कल आये या ना आये, पाकिस्तानी यह सबक सीख लेंगे कि भारत पर कब्ज़ा करने की कोशिश की तो ऐसे लोग साथ में आएँगे, मुफ़्त में! मुझे पक्का यक़ीन है, इस सौदे को पाकिस्तानी ख़ुद ही नकार देंगे!

3) बाबा रामदेव

दोस्तों, बाबा रामदेव के बारे में कुछ कहना पड़ेगा? मेरी मानो, भेज दो इन्हें पाकिस्तान और फिर देखो इनका जलवा वहाँ पर! पेट की आँतड़ियां योगा से ऐसे घुमायेंगे, एक आँख फड़का के ऐसे सबको सम्मोहित करेंगे कि वहाँ की जनता समझ नहीं पाएगी कि पहले कश्मीर पर नज़रें डालें या पहले भारत को हज़म करने की सोचें! इस पेट और आँखों की धमाचौकड़ी में ही हम जीत जाएँगे! भेज दो बाबा को, भेज ही दो!

4) राहुल गांधी

अब पप्पू मियाँ के बारे में जितना कहा जाए कम है! दस साल लगा दिए कांग्रेस ने इन्हे पप्पू बनाने में, बी जे पी ने एक ही साल में इन्हें हीरो बना दिया है! पर घबराईये मत, हिंदुस्तान के लिए अभी भी ज़ीरो ही हैं इसीलिए पाकिस्तन जाएँगे तो वहाँ के लोगों पर अपनी अक्कलमंदी का प्रहार करेंगे! मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि चूंकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का आम आदमी लगभग एक ही तरह की सोच और जज़्बा रखता है, वो भी राहुल गांधी को झेल नहीं पाएँगे! गिड़गिड़ाते हुए आना पड़ेगा उन्हें हमारे पास, हमारे पप्पू को वापस देने के लिए! तब हम सौदा करेंगे, हमारी मर्ज़ी का! हा हा हा !!

5) अरविन्द केजरीवाल

यह साहब तो खाँसते-खाँसते ही पाकिस्तान पर फ़तेह पा लेंगे! जो कसर रह गयी तो बड़े-बड़े वादों से पूरी हो जायेगी! इनकी बड़ी-बड़ी बातें, कन्फ्यूज़्ड दिमाग़ और हर दिन बदलती सोच को देख कोई भी पाकिस्तानी पेट पकड़ के हँसे बिना नहीं रह पायेगा! वही मौका होगा उन पर जीत हासिल करने का!

क्या लगता है आपको? भारतीय उपमहाद्वीप में अगर परमाणु युद्ध के ख़तरे को टालना है तो इन लोगों को भेज देना चाहिए, है ना?

मुझे बताईयेगा किसी और को भी भेजना हो तो! कोशिश करेंगे एक बार में ही सारी मुसीबतों से निजाद पा लें!

Nitish Bakshi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

6 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

6 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

7 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

7 years ago